Breaking News

कलानौर@ पंजाब में धमाके के बाद पाकिस्तानसे सटे बॉर्डर पर रेड अलर्ट,इलाका सील

Share

कलानौर,10 अप्र्रैल 2025 (ए)। गुरदासपुर की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ की 58 बटालियन की बीओपी चौंतरा के इलाके में कंटीली तार के पार देश विरोधी तत्वों की ओर से लगाई गई माइन में से एक बम फटने से बुधवार को बीएसएफ का जवान सोहन सिंह जख्मी हो गया था। जिसके बाद अब रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। कंटीली तार के पार हुए बम धमाके के बाद बीएसएफ ने वीरवार को पाकिस्तान के साथ सटी पूरी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा बम ब्लास्ट वाले इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। बीएसएफ की ओर से खोजी कुत्तों की मदद से इलाके की जांच की जा रही है। इसके अलावा इलाके में मिले दो अन्य बम भी डिफ्यूज कर दिए गए हैं।


Share

Check Also

तेलंगाना@ तांत्रिक और यूट्यूब वीडियो की सलाह पर 7 महीने की बेटी को मार डाला

Share कोर्ट ने मां को सुनाई मौत की सजातेलंगाना,13 अप्रैल 2025 (ए)। तेलंगाना के सूर्यपेट …

Leave a Reply