एनआईए मुख्यालय में होगी पूछताछ
नई दिल्ली,10 अप्र्रैल 2025 (ए)। 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को फाइनली भारत लाया जा चुका है। उसे लेकर आ रहा स्पेशल विमान दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। इसके बाद उसे एयरपोर्ट से राष्ट्रीय जांच एजेंसी के हेडमर्टर ले जा रही है जहां उससे जांच एजेंसियों की टीम के द्वारा पूछताछ की जाएगी। इसके बाद तहव्वुर राणा को तिहाड़ जेल में रखा जाएगा। जहां उसकी सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं।
मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को आखिरकार भारत लाया गया है। उसे लेकर आया विशेष विमान बुधवार को दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड हुआ,जहां राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम पहले से मौजूद थी। एनआईए की टीम ने राणा को अपनी हिरासत में ले लिया है। सूत्रों के मुताबिक, राणा को एयरपोर्ट से सीधे मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया,जिसके बाद उसे एनआईए मुख्यालय में पूछताछ के लिए ले जाया जाएगा। जांच एजेंसियों की एक संयुक्त टीम उससे आतंकवादी गतिविधियों और 26/11 हमले में उसकी भूमिका को लेकर गहन पूछताछ करेगी। इस बीच, राणा को दिल्ली की तिहाड़ जेल में रखने की तैयारी भी पूरी कर ली गई है। जेल प्रशासन ने उसकी सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए हैं। बताया जा रहा है कि उसे एक उच्च-सुरक्षा सेल में रखा जाएगा। उधर, एनआईए कोर्ट के विशेष जज का स्टाफ भी कोर्ट परिसर में पहुंच गया है। कोर्ट के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है और किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को कोर्ट रूम के पास जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि राणा को आज ही एनआईए कोर्ट में पेश किया जा सकता है।
