Breaking News

कोयंबटूर@ शिक्षा के मंदिर में दलित बच्ची के साथ हुआ अमानवीय बर्ताव

Share

मासिक धर्म के कारण परीक्षा के दौरान क्लास से बाहर बिठाया
कोयंबटूर,10 अप्र्रैल 2025 (ए)।
तमिलनाडु के कोयंबटूर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है, यहां शिक्षा के मंदिर यानी स्कूलमें एक दलित बच्ची को जातिगत भेदभाव का सामना करना पड़ा। अनुसूचित जाति की कक्षा 8वीं में पढ़ने वाली लड़की को उसके स्कूल में क्लास से परीक्षा के दौरान सिर्फ इसलिए बाहर कर दिया क्योंकि वह दूसरे जाति की है और उसे उसके जीवन का पहला मासिक धर्म आया था। लड़की का मां ने इस वाकये का पूरा वीडियो बनाया और घटना की शिकायत शिक्षा अधिकारियों से की।
प्राइवेट स्कूल ने की यह हरकत
टीओआई के मुताबिक, कोयंबटूर में अनुसूचित जाति (अरुणथियार) की एक लड़की को किनाथुकदावु तालुक के पास एक निजी मैट्रिकुलेशन स्कूल में कक्षा से बाहर परीक्षा देने के लिए बिठा दिया गया।
लड़की ने अपनी मां को यह बात बताई तो दूसरे दिन भी परीक्षा के दौरान उसे बाहर बिठा दिया गया जिसका उसकी मां ने वीडियो बना लिया। जानकारी दे दें कि घटना किनाथुकदावु तालुक के सेंगुट्टईपलायम गांव में स्वामी चिभ्दवंदा मैट्रिक हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाली लड़की के साथ हुआ।
दो दिन क्लास से किया बाहर
लड़की को 5 अप्रल को उसका पहला मासिक धर्म (पीरिएड) आया। फिर उसके दो दिन बाद ही यानी 7 अप्रैल को उसका साइंस का पेपर हुआ, जिसमें उसे बाहर बिठा दिया गया। फिर 8 अप्रैल को भी सोशल साइंस की परीक्षा के दौरान भी उसे कक्षा से बाहर बिठा दिया गया।टीओआई से बात करते हुए एक दलित कार्यकर्ता ने कहा लड़की ने 7 अप्रैल की शाम को मां से इस घटना की जानकारी दी। मां दूसरे दिन स्कूल गई तो देखा कि उसकी बेटी को फिर परीक्षा देने के लिए कक्षा के बाहर बिठाया गया है। उसने अपने मोबाइल कैमरे से घटना को रिकॉर्ड कर लिया। फिर बुधवार की रात को ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।


Share

Check Also

देवप्रयाग@ कार नदी में गिरी,एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत

Share देवप्रयाग,12 अप्रैल 2025 (ए)। उत्तराखंड के टिहरी जिले में स्थित देवप्रयाग में शनिवार को …

Leave a Reply