प्रतापपुर, 09 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)।आज दिनांक 09.04.2025 के दोपहर करीब 12ः30 बजे महर्षि विद्या मंदीर सकालो अम्बिकापुर का स्कुल बस प्रति दिन के भांति स्कुल के बच्चों को लेकर अम्बिकापुर से प्रतापपुर बरबसपुर मरकाडांड जा रहा था कि उसी दौरान आज दिनांक 09.04.2025 को खड़गंवा जूनापारा सुरेश चक्रधारी के घर के आगे मेन रोड़ खड़गंवा प्रतापपुर में महान 3 खदान में कोयला लेने जा रही टेलर चालक के द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चला कर स्कुल बस को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर देने की सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी खड़गंवा योगेन्द्र जायसवाल अपने स्टाप के साथ मौका घटना स्थल पर पहुंच कर बच्चों का सुरक्षित बस से उतार कर चौकी लाया गया एवं उनके परिजनों को जरिये मोबाईल सूचना देकर सकुशल घर भेजवाया गया किसी भी बच्चे को चोट नहीं लगा है। बस क्रमांक सी.जी. 15 एबी 0616 के चालक लक्ष्मण प्रसाद पिता स्व. बनवारी के द्वारा बताया गया कि मैं बच्चे को उतार कर आगे जा रहा था उसी समय टेलर वाहन के चालक मेरे बस को साईड से ठोकर मार दिया जिसे मेरी वाहन का सामने का सीसा क्षतिग्रस्त हो गया हैं किसी बच्चे को चोट नहीं आया है। अज्ञात टेलर वाहन व चालक का पता तलाश जारी है।
