लखनपुर@अमेरा खदान से कोयला चोरी के मामले में 6 लोगों के खिलाफ पुलिस ने किया प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

Share


लखनपुर,09 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। लखनपुर थाना क्षेत्र अमेरा कोयला खदान से लगातार कोयला चोरी करने की शिकायतों सामने आती बीच बीच में पुलिस के द्वारा कार्रवाई भी की जाती रही है। 9 अप्रैल दिन बुधवार को तड़के सुबह सूचनाओं प्रांत लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और कोयला चोरी करने के मामले में लखनपुर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अमेरा खदान से लगे ग्राम कटकोना चिलबिल और परसोडीकला गांव वाले संगठित होकर कोयला चोरी करने की सूचना उपरांत लखनपुर थाना प्रभारी आईपीएस मयंक मिश्रा के निर्देश पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कोयला चोरी करने वाले लोग सुरक्षा कर्मियों को गाली गलौज कर मारपीट पर उतारू होगा पुलिस ने समझाइश देते हुए ।
राजेश यादव पिता रामजगत यादव 25 वर्ष तुनगुरी, जगर देव यादव पिता शिव जगत यादव 24 वर्ष ग्राम तुनगुरी,नरेश यादव पिता भुनेश्वर यादव 25 वर्ष, ग्राम पुटा, धरम राजवाड़े पिता संत विलास राजवाड़े 27 वर्ष लहपटरा,गणेश यादव के पिता कमलेश यादव 28 वर्ष ग्राम तुनगुरी,धनेश्वर यादव पिता राम जगत यादव 26 वर्ष ग्राम तुनगुरी थाना दरिमा निवासी को कोयला सहित गिरफ्तार कर लखनपुर थाना लाया गया और सभी लोगों के खिलाफ पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।


Share

Check Also

अंबिकापुर@ नेशनल हयूमन राइट्स एंटी क्राइम एण्ड एंटी करप्शन ब्यूरो,नई दिल्ली के द्वारा अम्बिकापुर सरगुजा में संभाग स्तरीय बैठक हुई आयोजित

Share -संवाददाता-अंबिकापुर,17 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। नेशनल हयूमन राइटस एंटी क्राइम एण्ड एंटी करप्शन ब्यूरो, नई …

Leave a Reply