सुरजपुर/ प्रेमनगर@ऑटो पार्ट्स दुकान में शार्ट शर्किट से लगा भीषण आग

Share


लाखों का सामान जलकर खाक
सुरजपुर/ प्रेमनगर,08 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। बाइक ऑटो पार्ट्स एवं गैरेंज में बीते शनिवार कि रात्रि शॉर्ट शर्किट से आग लगने से लाखों सामान जलकर खाक हो गया है। वहीं आग इतनी भीषड़ थी कि बगल के जूता चप्पल दुकान,कपड़ा दुकान,बगल के कमरे में रखें दीवान,सोफा, बगल के दुकान के लाखों का सामान खराब हो गया है। कई लोगों द्वारा कई बोर मशीन चालू कर कई घंटों बाद आग पर काबू पाया गया है। हालांकि किसी व्यक्ति के सुलझने की खबर नहीं है।
गौरतलब है सूरजपुर जिले के प्रेमनगर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 14 थाना पारा में पार्षद उर्मिला साहू पति नोहर लाल साहू के द्वारा किराया में रूम सुखसाय सोनवानी मिस्त्री ऑटो पार्ट्स का दुकान किराये के मकान में कई वर्षों से संचालन था। बीते 5 अप्रैल दिन शनिवार के शाम में सूखसाय मिस्त्री शाम में गैरेंज दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे। इस बीच देर रात्रि में अचानक धुआं निकलने की सूचना मिली, सूचना नगर में आग की तरह फैलने लगा, सैकड़ों लोग पुलिस के टीम के साथ घटना स्थल पर आकर आग बुझाने की तरकीब करने लगे थे। इस दौरान आग दहक रहा था। गैरेज में रखे वाहनों के ऑयल,नई,पुरानी,टायर,प्लास्टिक के सामान में आग पकड़ चुका था। उक्त समय में मकान मालिक पार्षद उर्मिला साहू पति नोहर लाल साहू अपने सपरिवार के साथ देव स्थल बिरंची बाबा में पूजा अर्चना करने गए हुए थे। आग की लौ इतनी ज्यादा थी कि गैरेज के पीछे मकान मालिक के बैंडरूम में रखे दीवान, सोफा,भी आग के चपेट में आ गए, ऑटो पार्ट्स के बगल में नोहर साहू के जूता चप्पल के दुकान में आग की लव से लाखों के जूता चप्पल खराब हो गई समूचा दिवाल, लोहे का शटर आग के कारण लाल हो गया था। आग से निकलने वाले काले धुआं रोशन दान से नोहर साहू के पुत्र अनीश साहू के कपड़े दुकान में जा घुसा जहां पर दुकान में रखे कपड़े पूरी तरह से खराब हो गए है। ऐसे में देखा जाए थे करीब 2-3 लाख रुपए का नुकसान मकान मालिक नोहर साहू को हुआ है तो वहीं 5-6 लाख का नुकसान ऑटो पार्ट्स संचालक सुख साय मिस्त्री को हुआ है। सुख साय मिस्त्री ने बताया कि कई समूहों से लाखों ऋ ण लेकर दुकान में सामान भरा था। साथ ही वर्षों की कमाई के सामान दुकान में डाला गया था। आग से दुकान में रखे कोई भी समान नहीं बचा करीब छः से सात लाख रुपए का सामान आग से जलकर खाक हो गया है। वहीं अनीश साहू ने बताया कि आग लगने के दौरान घर पर कोई नहीं था। हमें सूचना मिलने पर घर पहुंचे तब तक आग बेकाबू हो चुका था। 4- 5 बोर मशीन चालू कर आग पर काबू पाया गया था। आग लगने का कारण शॉर्ट शर्किट होने का अनुमान है। हालांकि इस मामले में प्रेमनगर पुलिस जांच कर रही है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु 21 अप्रैल से 05 मई तक कर सकते हैं आवेदन

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,16 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। एकीकृत बाल विकास परियोजना अम्बिकापुर (शहरी) के परियोजना अधिकारी ने …

Leave a Reply