बिलासपुर@ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में निकली 1007 पदों पर भर्ती

Share

4 मई 2025 तक कर सकते हैं आवेदन
बिलासपुर,08 अप्रैल 2025 (ए)।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से 10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर प्रदान किया है। रेलवे ने अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपे्रन्टिस इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट अप्रेन्टिसशिप इंडिया. जी ओव्ही.आईएन. पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभियान के तहत नागपुर मंडल में 919 पद और वर्कशॉप मोतीबाग में 88 पद भरे जाएंगे।
जरूरी योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन (10वीं) या समकक्ष परीक्षा कम से कम 50प्रतिशत अंकों के साथ पास की हो. साथ ही साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना आवश्यक है।
उम्र सीमा
नोटिफिकेशन के अनुसार उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की आयु 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं, आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।
ऐसे होगा चयन
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। मेरिट लिस्ट उम्मीदवार की 10 वीं की परीक्षा में प्राप्त अंकों और संबंधित ट्रेड में आईटीआई अंकों के औसत के आधार पर तैयार की जाएगी। इसमें कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा।
आवेदन प्रक्रिया शुरू
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 5 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 मई 2025 तय की गई है। ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु 21 अप्रैल से 05 मई तक कर सकते हैं आवेदन

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,16 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। एकीकृत बाल विकास परियोजना अम्बिकापुर (शहरी) के परियोजना अधिकारी ने …

Leave a Reply