रायपुर@ मासूम से दुष्कर्म और हत्या के आरोपी को फ ांसी देने की मांग

Share

हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर…
पीड़त परिवार को वित्तीय सहायता देने की मांग…
रायपुर,08 अप्रैल 2025(ए)।
दुर्ग में मासूम से दुष्कर्म और हत्या मामले में वैदेही सोशल वेलफेयर फाउंडेशन ने सोसाइटी की संचालिका पायल नगरानी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है. फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई करने और पीडि़त परिवार को वित्तीय सहायता देने की मांग की गई है।
दायर याचिका में पुलिस अधिकारियों की जांच पर भी सवाल उठाए गए हैं. वैदेही फाउंडेशन की संचालिका पायल नचरानी ने याचिका को लेकर कहा कि मामले में कई सबूत बाहर आने से बचाया जा रहा है. आरोपी के पीछे राजनैतिक कनेक्शन है, जिसके चलते उसे बचाने का प्रयास किया जा रहा है. याचिका दायर कर हमने न्यायालय से मांग की है कि पुलिस को जांच के दायरे में लाया जाए और मामले में जल्द से जल्द सुनवाई कर आरोपी को फांसी की सजा दी जाए।
आरोपी चाचा को 22 अप्रैल तक न्यायिक रिमांड में भेजा गया जेल


मोहन नगर थाना क्षेत्र में 6 साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या के मामले में आरोपी चाचा को पुलिस ने गिरफ्तार कर पॉक्सो कोर्ट में पेश किया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने आरोपी को 22 अप्रैल तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश दिए हैं।
कोई भी वकील नहीं लड़ेगा मासूम भतीजी की हत्या करने वाले चाचा का केस


छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 6 साल की मासूम भतीजी के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने वाले आरोपी इस चाचा का केस अब कोई भी वकील नहीं लड़ेगा। यह निर्णय दुर्ग जिला अधिवक्ता संघ की बैठक में लिया गया। अधिवक्ता संघ के कोषाध्यक्ष अनिल जायसवाल ने कहा, जिले के इतिहास के लिए कल काला दिन था। हमारी संघ ने फैसला लिया है कि कोई भी वकील आरोपी का केस नहीं लड़ेगा। संघ के सचिव रविशंकर सिंह ने भी इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि वकील संघ एकजुट है। कोई भी वकील आरोपी की ओर से केस नहीं लड़ेगा।


Share

Check Also

अंबिकापुर@ नेशनल हयूमन राइट्स एंटी क्राइम एण्ड एंटी करप्शन ब्यूरो,नई दिल्ली के द्वारा अम्बिकापुर सरगुजा में संभाग स्तरीय बैठक हुई आयोजित

Share -संवाददाता-अंबिकापुर,17 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। नेशनल हयूमन राइटस एंटी क्राइम एण्ड एंटी करप्शन ब्यूरो, नई …

Leave a Reply