अंबिकापुर@कॉलेज का छात्र फांसी लगाकर किया आत्महत्या

Share


सुसाइड नोट में किसी का गलती नहीं होने का जिक्र किया…

अंबिकापुर,08 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। सरगुजा जिला के बतौली थाना क्षेत्र का एक युवक अंबिकापुर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। मृतक दोस्त के किराए के मकान में अपनी चचेरी बहन के साथ रहकर पीजीडीसीए की पढ़ाई कर रहा था। आर्थिक तंगी के कारण वह आगे की पढ़ाई कर पाएगा या नहीं, इसे लेकर चिंतित था। पुलिस को मृतक के पास एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें वह किसी को दोषी न ठहराते हुए अपनी मर्जी से ऐसा कदम उठाने का जिक्र किया है।
जानकारी के मुताबिक बतौली थाना क्षेत्र के ग्राम घोघरा निवासी बटेश्वर पैकरा 25 वर्ष के पिता शोभित राम की मौत हो चुकी है। बचपन में ही पिता का साया सिर से उठने के बाद उसकी पढ़ाई का खर्च बड़े पिता वहन कर रहे थे। गांधीनगर थाना क्षेत्र के सुभाषनगर,अंबिकापुर में रहने वाले एक लड़के के साथ वह अपनी चचेरी बहन के साथ रहकर पीजीडीसीए की पढ़ाई कर रहा था। सोमवार की शाम को वह खाना खाने के बाद घर से निकला, इसके बाद वापस नहीं लौटा। सुबह जब उसकी खोजबीन करने लोग निकले तो र्क्वाटर से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर आम के पेड़ में फांसी पर लटका उसका शव मिला। इसकी जानकारी स्वजन और गांधीनगर थाना पुलिस को दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का
पंचनामा,पोस्टमार्टम कराया गया है। युवक के पास एक सुसाइड नोट मिला है,जिससे प्रतीत होता है कि पिता के गुजर जाने के बाद मां की परिस्थिति दयनीय थी। ऐसे समय में बड़े पिता ने उसकी पढ़ाई जारी रहे,इसके लिए हरसंभव मदद किया था। युवक को रुपये की जरूरत थी, जिसके लिए वह नानी को कहा था,जिस पर उन्होंने रुपये व्यवस्था करके देने के लिए कहा था। संभवतः रुपये नहीं मिलने से चिंतित होकर वह खुदकुशी जैसा कदम उठा लिया। सुसाइड नोट में वह किसी की गलती नहीं होने और चिंता नहीं करने का उल्लेख किया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु 21 अप्रैल से 05 मई तक कर सकते हैं आवेदन

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,16 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। एकीकृत बाल विकास परियोजना अम्बिकापुर (शहरी) के परियोजना अधिकारी ने …

Leave a Reply