सूरजपुर,@सूरजपुर के अजब नगर स्कूलों की बदहाल स्थिति पर ग्रामीणों का फूटा आक्रोश,प्रशासन से की सुधार की मांग

Share


सूरजपुर,08 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। जिला सूरजपुर विकासखंड सूरजपुर ग्राम अजब नगर स्थित प्राथमिक पाठशाला माध्यमिक मिडिल स्कूल शासकीय हाई स्कूल एवं हाई सेकेंडरी स्कूल सूरजपुर जिले में जिला मुख्यालय से 28 किलोमीटर दूर एवं सरगुजा जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर में हृ॥ से 43 के बगल में स्थित है यहां लगभग 10 पंचायत के बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं ग्राम पंचायत अजब नगर रविंद्र नगर संजय नगर महावीर पुर संबलपुर पहाड़ गांव मदनपुर यहां पर लगभग सभी महिला शिक्षाकर्मी पदस्थ है आए दिन किसी न किसी बहाने वहां अनुपस्थित रहते हैं और शिक्षा ख्.श्वस्र के शिक्षा कर्मी शिक्षण कार्य पूर्ण कराया जाता है यहां यह ग्रामीण जनों द्वारा दबाव बनाया तो कहा जाता है कि शिक्षक गण छुट्टी पर है कई बार ग्रामीण जनों द्वारा प्रशासन को इस पर अवगत कराया गया है लेकिन कोई कार्यवाही के नाम से सिर्फ खानापूर्ति ही मात्रा किया गया जाता है ग्रामीणों के मांग के अनुसार आने नऐ सत्र से सभी स्कूलों को 10ः00 बजे से 4ः00 बजे तक किया जाए बच्चों के भविष्य को ध्यान में देते हुए महिला पुरुष शिक्षा कर्मी को बराबर बराबर किया जाए इसे शिक्षा का स्तर सुधार हो सकेगा।
स्कूलों में कुछ मूलभूत आवश्यकताओं स्कूल समिति के सदस्य एवं ग्रामीण जनों के द्वारा आवेदन शिक्षा अधिकारी को किया गया जिसमें स्कूल बाउंड्री को पूर्ण न होने से अस सामाजिक तत्व स्कूल के परिसर में आकर स्कूल के सामानों को तोड़फोड़ किया जाता है मिडिल स्कूल का अतिरिक्त कक्षा एवं प्राथमिक पाठशाला में अतिरिक्त कक्ष लड़का एवं लड़कियों की शौचालय की व्यवस्था अलग-अलग किया जाए कुछ फर्नीचर की व्यवस्था भी आवश्यकता है एवं पुराने बिल्डिंग की मरम्मत के लिए भी अवगत कराया गया है स्कूल समिति के सदस्य प्रदीप सरकार ग्रामीण जन में सुवेंदु चटर्जी कन्हाई लाल विश्वास शंकर राय जनक दास उप सरपंच रविंद्र नगर प्रकाश मंडल समीर सिकदर उपस्थित थे.


Share

Check Also

कुसमी@ कुसमी एसडीएम ने ग्राम करकली में पुलिस बल के बीच जेसीबी लेकर कराई तोड़-फोड़ की कार्रवाईदशकों पूर्व काबीज गरीबों को किया गया बेघर

Share -सुदामा राजवाड़े-कुसमी,12 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के अनुभाग कुसमी अंतर्गत ग्राम पंचायत करकली …

Leave a Reply