Breaking News

सूरजपुर,@‘आधा घंटा रोज’अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Share

  • डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को बताया फिटनेस का संदेश
  • दैनिक दिनचर्या में थोड़े समय के लिए ही सही पर जरूर चलाए साइकिलःडीआईजी व एसएसपी सूरजपुर


सूरजपुर,07 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। फिटनेस का डोज,आधा घंटा रोज नारे के साथ सूरजपुर पुलिस ने सायकल रैली निकालकर नागरिकों को फिटनेस के प्रति जागरूक किया और साइकिल चलाने को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने हेतु प्रोत्साहित किया। साइकिल चलाना फिटनेस को दैनिक दिनचर्या में शामिल करने के सबसे सुलभ और प्रभावी तरीकों में से एक है, जो सहनशक्ति में वृद्धि, तनाव में कमी और हृदय स्वास्थ्य में सुधार जैसे लाभ प्रदान करता है।
डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने रविवार, 06 अप्रैल 2025 को पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारी, पुलिस लाईन के अधिकारी व जवानों के साथ बड़े उत्साह के साथ साइकल रैली निकाली जो ग्राम पर्री सहित सूरजपुर के भैयाथान रोड़, केतका रोड़ व मनेन्द्रगढ़ रोड़ में फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज का नारे लगाते हुए साईकल चलाकर लोगों को फिट रहने का संदेश दिया। इस साइकिल रैली में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, एसडीओपी सूरजपुर अभिषेक पैंकरा, रक्षित निरीक्षक अशोक गिरी, थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे सहित पुलिस लाईन के अधिकारी व जवानों ने हिस्सा लिया। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने बताया कि फिट इंडिया साइकिलिंग ड्राइव, साइकिलिंग संडे फिट इंडिया के तहत स्वास्थ्य, फिटनेस की ओर नागरिकों को जागरूक करने हेतु साइकिल चलाने के लिए प्रेरित करना है, इसी के तहत आज पुलिस के अधिकारी व जवानों ने नगर में साइकिलिंग किया गया। उन्होंने साइकिल रैली के माध्यम से नागरिकों से अपील किया है कि दैनिक दिनचर्या में थोड़े समय के लिए ही सही, अपने बाईक व चारपहिया वाहनों का उपयोग कम कर, प्रतिदिन कम से कम आधा घंटा साइकिल चलाएं। यह न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है,बल्कि पर्यावरण के लिए भी अनुकूल है। फिट इंडिया और खेलो इंडिया जैसी योजनाओं के तहत इस तरह की पहल न सिर्फ पुलिस-जन सहयोग को मज़बूत करती है, बल्कि समाज में स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक संदेश भी देती है।


Share

Check Also

सूरजपुर@हत्या के मामले में पुलिस ने एक विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक सहित 9 को किया गिरफ्तार

Share सूरजपुर,07 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। ग्राम तेजपुर पोड़ी थाना सूरजपुर निवासी वर्षा पति विजय कुमार …

Leave a Reply