Breaking News

एमसीबी/खड़गवां,@किसी भी क्षेत्र की शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था प्राथमिक आकलन का आधार है:श्याम बिहारी जायसवाल

Share


तीन करोड़ के नवीन सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न,प्रदेश में सबसे ज्यादा केस हैंडल करने वाला पहला अस्पताल रहा खड़गवां:स्वास्थ्य मंत्री


-राजेन्द्र शर्मा-
एमसीबी/खड़गवां,07 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। किसी भी क्षेत्र की शिक्षा और स्वास्थ्य अगर अच्छा है तो माना जाता है कि उस क्षेत्र का प्राथमिक आकलन बेहतर है। चूंकि डॉक्टर रमन सिंह अपने मुख्यमंत्री काल में शिक्षा को ध्यान में रखते हुए प्राथमिक, मिडिल और हाई स्कूल खुलवाने का काम किए, हर दो तीन गांव के बीच में उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण हुआ और छाीसगढ़ की जनता भारतीय जनता पार्टी की सरकार में डॉक्टर रमन सिंह के नेतृत्व में खुशहाल रहा लेकिन विगत 05 सालों में ना तो किसी स्कूल का निर्माण हुआ और ना ही किसी हॉस्पिटल का निर्माण हुआ जबकि वर्तमान में साय जी के नेतृत्व में साय साय काम हो रहा है। खड़गवां का यह सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन इसी का एक उदाहरण है। खड़गवां क्षेत्र के लोगों की यह बहुत पुरानी मांग थी, खड़गवां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र होते हुए भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की तर्ज पर काम कर रहा था, आप लोगों को जान कर आश्चर्य होगा कि खड़गवां का यह अस्पताल पूरे छाीसगढ़ में सबसे ज्यादा केस हैंडल करने वाला अस्पताल रहा है बावजूद इसके कांग्रेस सरकार ने इस ओर पूरे पांचों साल में ध्यान नहीं दे पाई। खड़गवां में अकेले हमने 80 से ज्यादा रोड़ों का सैक्शन करवाया है, कही बन रहा है, कही आगे बनेगा, खड़गवां का कोना कोना सड़कों की जाल से बिछा होगा। उक्त बाते प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री व स्थानीय मनेंद्रगढ़ विधानसभा के विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने 03 करोड़ की लागत से बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गवां के नवीन भवन भूमिपूजन अवसर पर कही। उन्होंने आगे कहा कि साय सरकार के राज में साय साय पैसा भी लोगों तक पहुंच रहा है, महतारी मन के खाते में भी साय साय पैसा पहुंच रहा है, मितानिन बहनों के लिए भी अब सुलभता हो गई है। श्री जायसवाल ने कहा कि मितानिन बहनों को आगे से हिसाब किताब देने में भी दिक्कत नहीं होगी क्योंकि अब एक पोर्टल में दिनभर के काम काज की इंट्री अनिवार्य कर दी जाएगी इससे उनके खाते में भी समय से पैसा पहुंच जाएगा। इसके साथ ही मितानिन बहनों को स्वास्थ्य सुविधाओं में बेहतर काम करने के लिए बधाई दिए।
ज्ञात हो कि खड़गवां के इस नवीन भवन के भूपिपूजन के साथ खड़गवां अस्पताल को पांच तरह की सुविधाएं मुहैया होगी जिसमें ओटी की सुविधा, स्त्री रोग विशेषज्ञ,डायलिसिस,ईसीजी जैसी कई और भी सुविधाएं होगी। कार्यक्रम के दौरान खड़गवां के सरपंच और सीएचएमओ खरे ने मंत्री से डाक्टरों के निवास के लिए एच, एफ और जी टाइप के म्ॉटर निर्माण के स्वीकृति की मांग कि जिस पर मंत्री जी ने सभी मांगों पर स्वीकृति देने की घोषणा की।इस भूमिपूजन के अवसर पर खड़गवां जनपद अध्यक्ष श्याम बाई मरकाम, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्याम सिंह करियाम, सरपंच सुखीत लाल अगरिया, सीएचएमओ अविनाश खरे, डीपीएम सोनी, एसडीएम खड़गवां सारथी, बीएमओ खड़गवां कुजूर सहित बड़ी संख्या में भाजपा खड़गवां मंडल के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और मितानिन बहने तथा स्थानीयजन मौजूद रहे।


Share

Check Also

सूरजपुर,@‘आधा घंटा रोज’अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Share डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को बताया फिटनेस का संदेश …

Leave a Reply