Breaking News

बैकुण्ठपुर,@नवरात्रि के दसवें दिन जवारों का भव्य विसर्जन,श्रद्धा और भक्ति में डूबे दिखे भक्त

Share


बैकुण्ठपुर,07 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। नवरात्रि पर्व के दसवें दिन जिले भर में आस्था और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में माता रमदइया धाम से निकली जवारों की शोभायात्रा घड़ी चौक पहुंची, जहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
माता की भक्ति में लीन अनेक श्रद्धालु अपने शरीर में लोहे के जवारे भेदे हुए नजर आए, जो उनकी गहरी आस्था और भक्ति का प्रतीक था। इस मौके पर देवराहा बाबा सेवा समिति के अध्यक्ष शैलेश शिवहरे के नेतृत्व में अनिल महाराज, सुनील सिंह,अनिल खटीक,सुभाष साहू, अरविंद सिंह,पंचम नामदेव, घनश्याम साहू,राकेश नामदेव,अन्नू दुबे,रजनीश गुप्ता,अतुल गुप्ता, अर्पित जायसवाल, गप्पू जायसवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने जवारों का स्वागत किया। समिति की ओर से भक्तों को ठंडा पेयजल उपलध कराया गया और उन्हें अगले पड़ाव की ओर रवाना किया गया। पूरे आयोजन के दौरान वातावरण ‘जय माता दी’ के जयघोष से गूंजता रहा। यह आयोजन धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक एकता और सेवा भाव का प्रतीक बन गया, जिसमें जिले भर से श्रद्धालुओं ने भाग लिया।


Share

Check Also

सूरजपुर,@‘आधा घंटा रोज’अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Share डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को बताया फिटनेस का संदेश …

Leave a Reply