रायपुर,07अप्रैल 2025 (ए)। आज से 5वीं और 8 वीं बोर्ड परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हो गया है। करीब 15 साल बाद इन दोनों कक्षाओं के लिए केंद्रीकृत मूल्यांकन प्रक्रिया फिर से शुरू की गई है। रायपुर जç¸ले के चार विकासखंडों में 24 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं, जहां 5वीं के 26 हजार 584 और 8वीं के 28 हजार 232 छात्रों की कॉपियों की जांच की जा रही है। डीईओ विजय खंडेलवाल के मुताबिक इस बार छात्र अगर फेल भी होते हैं, तो उन्हें अगली कक्षा में प्रमोशन दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार, धरसींवा में 7, तिल्दा में 6, अभनपुर में 5 और आरंग में 6 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। सभी विकासखंड से बीईओ द्वारा शिक्षकों के लिए ऑर्डर भी जारी कर दिया गया है।
