Breaking News

जगदलपुर,@ 870 करोड़ से बस्तर में हाईटेक होगी फोर्स

Share

शाह ने इन प्रस्तावों को दी मंजूरी
मार्च2026 तक नक्सलवाद खत्म करने की डेडलाइन
जगदलपुर,07अप्रैल 2025 (ए)।
गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर का दौरा के बाद रायपुर में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में गृह विभाग ने बस्तर में तैनात बलों को सशक्त करने का खाका पेश किया, जिसे अमित शाह ने स्वीकृति प्रदान की। सूत्रों के अनुसार, बलों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए 520 करोड़ रुपए और अत्याधुनिक हथियारों, बुलेटप्रूफ जैकेट्स, ड्रोन आदि के लिए 350 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। बस्तर में तैनात सीआरपीएफ, डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के जवान अब ऐसे उन्नत हथियारों से लैस होंगे, जो नक्सलियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई में मदद करेंगे।
अब बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर ऑपरेशन पर जाएंगे जवान
सरकार ने मार्च 2026 तक नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने का लक्ष्य तय किया है। अगले 12 महीनों में नक्सलियों का मुकाबला सबसे मजबूत बलों से होगा। बारिश से पहले सुरक्षा बलों को आधुनिक बनाने की प्रक्रिया तेज की जाएगी। जंगलों में सेना के स्तर के हथियारों और टैंकों के साथ जवान उतरेंगे।
बस्तर में दिखेगा डीआरडीओ और टाटा का बुलेटप्रूफ टैंक
नक्सल मोर्चे पर अब डब्ल्यूएचपी (व्हील्ड आर्मर्ड पर्सनल) टैंक नजर आएगा, जिसे डीआरडीओ और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड ने मिलकर विकसित किया है। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा पहले ही इसकी जानकारी दे चुके थे। अब 14 करोड़ रुपये की लागत से इस टैंक की खरीद को मंजूरी मिल गई है। यह टैंक पूरी तरह बुलेटप्रूफ है और आठ पहियों के साथ दुर्गम व पहाड़ी रास्तों पर आसानी से चल सकता है।


Share

Check Also

सूरजपुर,@‘आधा घंटा रोज’अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Share डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को बताया फिटनेस का संदेश …

Leave a Reply