Breaking News

दल्लीराजहरा@ धर्मांतरण से उपज रहा आपसी तनाव

Share

सांसद भोजरण नाग ने दी चेतावनी
दल्लीराजहरा,07अप्रैल २०२५ (ए)
। कांकेर लोकसभा सांसद भोजरण नाग ने 3 मार्च को संसद में अपने लोकसभा में हो रहे धर्मान्तरण पर चिंता व्यक्त करते हुए आवाज उठाई। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें आज पहली बार लोकसभा में बोलने का अवसर मिल रहा है इसके लिए वो सभा का धन्यवाद देते हैं। आगे उन्होंने कहा कि वह वनांचल बस्तर से आते हैं, जिसकी संस्कृति पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। इस प्राचीन संस्कृति को वहां व्याप्त मिशनरियों द्वारा छिन्न-भिन्न किया जा रहा है, जिससे कि जनजातीय संघर्ष पैदा हो रहा है। लगातार हो रहे धर्मान्तरण से आपसी तनाव पैदा हो रहा है जिस पर समय रहते लगाम लगाना अत्यंत आवश्यक है।


Share

Check Also

सूरजपुर,@‘आधा घंटा रोज’अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Share डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को बताया फिटनेस का संदेश …

Leave a Reply