कुसमी,07 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। रामनवमी के अवसर पर जहाँ एक तरह सभी वर्ग खुशियों में डूबे हुवें हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुसमी के वार्ड क्रमांक 10 में एक घर पर मातम पसर गया.. घटना बलरामपुर के कुसमी थाना क्षेत्र का है।
आपको बता दें की बलरामपुर जिला के नगर पंचायत कुसमी अंतर्गत वार्ड क्रमांक 10 में 10 वर्षीय बालिका का घर से करीब 100 मीटर दूर एक व्यक्ति के घर पर स्थित कुआँ में शव मिलने से हड़कंप मच गया। बालिका को कुसमी एसआई डाकेश्वर सिंह व अन्य पुलिस कर्मियों सहित वार्डवासियों की उपस्थिति में कुआँ में रस्सी के सहारे एक व्यक्ति ने उतरकर बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार बालिका का नाम सुप्रिया हैं। जिसके पिता हिरा लाल कश्यप हैं। जो की कुसमी के बाजार पारा वार्ड क्रमांक 10 में निवासरत हैं तथा तहसील कार्यालय में स्टाम्प वेंडर सहयोगी के रूप में काम करते हैं जिनकी 10 वर्षीय पुत्री सुप्रिया दोपहर से ही घर में दिखाई नहीं दें रही थी जिसे घर वाले सोचने लगे की नजदीक में ऊपर कुसमी स्थित चिरपाइन के पास हर वर्ष लगने वाले रामनवमी मेला घूमने गई होगी। शाम तक नहीं दिखाई देने पर बालिका के खोजबीन में घर वाले जुट गए। रामनवमी के दिन आज रविवार देर रात करीब 9 बजे बालिका घर से करीब 100 मीटर दूर बिन्दे नामक व्यक्ति के घर में स्थित कुआँ में डूबी हुई दिखाई पड़ी तो अफरा -तफरी का माहौल निर्मित हो गया। इसकी सूचना कुसमी पुलिस को दी गई। जहाँ कुसमी थाना में पदस्थ एसआई डाकेश्वर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर उक्त बालिका को स्थानीय लोगो की मदद से एक व्यक्ति को रस्सी के सहारे कुंआ में उतरवाकर बालिका को सावधानी पूर्वक बाहर निकलवाया। उक्त बालिका की कई घंटो से कुआँ के एकत्र पानी में डूबे रहने के कारण घुटन से मौत होना प्रथम दृष्टिया में प्रतीत हुआ हैं। तथा आगे की जाँच में कुसमी पुलिस जुट गई हैं।
