Breaking News

रायपुर@ छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार इसी हफ्ते

Share

संगठन मंत्री शिवप्रकाश और प्रदेश प्रभारी नीतीन नबीन आज आएंगे रायपुर
रायपुर,07अप्रैल 2025 (ए)।
छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार पिछले डेढ़ साल से रुका हुआ है। अब खबर आ रही है कि मंत्रिमंडल का विस्तार इसी सप्ताह हो सकता है। बताया जा रहा है कि भाजपा के संगठन मंत्री शिवप्रकाश और प्रदेश प्रभारी नीतीन नबीन आज 8 अप्रैल को रायपुर पहुंच रहे हैं। सूत्रों के अनुसार दोनों नेता मंत्रियों का नाम का लिफाफा लेकर आएंगे। पिछले सप्ताह सरकार ने मंडल और निगम में नियुक्ति कर दी है। जिसके बाद से कैबिनेट विस्तार की बात इसी सप्ताह में होने की सुगबुगाहट जोर पकड़ने लगी है। इस समय प्रदेश सरकार में मुख्यमंत्री सहित 10 मंत्री हैं। 21 दिसंबर 2023 को शपथ 11 मंत्रियों का हुआ था। एक पद खाली रखा गया था। मगर,बृजमोहन अग्रवाल के सांसद चुने जाने के बाद उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और इसके साथ मंत्रिमंडल में रिक्त सीटों की संख्या बढ़कर एक से दो हो गई। विष्णुदेव कैबिनेट विस्तार में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, विधायक गजेंद्र यादव, रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत और रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा,जेसीसी छोड़कर बीजेपी में विधायक धर्मजीत सिंह, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के नाम शामिल हैं। हालांकि ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि बस्तर से किसी को मौका मिल सकता है। वहीं किसी नए चेहरों को मौका देकर बीजेपी फिर चौंका सकती है।


Share

Check Also

सूरजपुर,@‘आधा घंटा रोज’अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Share डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को बताया फिटनेस का संदेश …

Leave a Reply