धमाके की आवाज सुन यात्रियों में मचा हड़कंप
बिलासपुर,07अप्रैल 2025 (ए)। उज्जैन के पास तराना में रविवार शाम को बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस (20846) ट्रेन में आग लग गई। आग ट्रेन के एसएलआर (जनरेटर डिब्बे) में लगी। आग लगने से ट्रेन रुक गई। वहीं ट्रेन में अचानक धमाके की आवाज आने और धुआं उठने से अफरा-तफरी मच गई।
