नई दिल्ली,07अप्रैल 2025 (ए)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले पर कड़ा ऐतराज जताया, जिसमें राज्य के 25,753 शिक्षकों और कर्मचारियों की नियुक्तियां रद्द कर दी गईं। कोर्ट ने धोखाधड़ी से नियुक्त हुए उम्मीदवारों से वेतन वापस करने का भी आदेश दिया। ममता ने कहा,जब तक मैं जिंदा हूं,कोई योग्य शिक्षक अपनी नौकरी नहीं खोएगा। उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोपों में नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों का समर्थन करते हुए उनकी नौकरी बचाने की प्रतिबद्धता जताई।
