Breaking News

नई दिल्ली@ एलपीजी सिलेंडर के साथ अब पेट्रोल-डीजल भी हुआ महंगा

Share

केंद्र सरकार ने 2 रुपए एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई
नई दिल्ली,07अप्रैल 2025 (ए)।
केंद्र सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के बाद अब पेट्रोल और डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में भी 2 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि कर दी है। यह निर्णय राजस्व संग्रह बढ़ाने और बजटीय घाटे को नियंत्रण में लाने के उद्देश्य से लिया गया है। जानकारों के मुताबिक, तेल कंपनियां इस बढ़ी हुई ड्यूटी को उपभोक्ताओं पर स्थानांतरित कर सकती हैं, जिससे आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के दामों में सीधी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपए हुआ महंगा


आम आदमी की रसोई पर फिर से महंगाई की मार पड़ी है। केंद्र सरकार ने घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है। अब उज्जवला योजना के लाभार्थियों को भी ज्यादा कीमत चुकानी होगी। नई दरें आज रात 12 बजे से लागू होंगी।अब तक घरेलू एलपीजी सिलेंडर 808 रुपए में मिलता था, लेकिन बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत 858 रुपए हो जाएगी। वहीं, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत मिलने वाला सिलेंडर अब 500 की बजाय 550 रुपए में मिलेगा


Share

Check Also

नई दिल्ली@ बिहार में कांग्रेस का आक्रामक रुख

Share सफेद टी-शर्ट,बेगूसराय की सड़कें और राहुल-कन्हैया की जोड़ी:नई दिल्ली,07अप्रैल 2025 (ए)। लोकसभा में नेता …

Leave a Reply