अंबिकापुर, 07 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। शहर के बंगाली चौक के समीप सोमवार की दोपहर में करंट लगने के से वाशिंग सेंटर के कर्मचारी की मौत हो गई। वह वाहन को धोने के लिए पंप को चालू किया था कि करंट की चपेट में वह आ गया। इसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए। जहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार गौतम महतो पिता राजेश महतो उम्र 18 वर्ष कोतवाली थाना क्षेत्र के मायापुर का रहने वाला है। वह शहर के बंगाली चौक स्थिात महाविर वाशिंग सेंटर में काम करता था। सोमवार की दोपहर कार धोने के लिए वाशिंग सेंटर का पंप चालू करने गया तो वह करेंट की चपेट में आ गया। करंट के झटका लगते ही वह जमीन में गिर गया और बेहोश हो गया। अन्य कर्मचारियों की मदद से उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। जहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
