Breaking News

सूरजपुर@रामनवमी पर कुदरगढ़ देवी दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Share


कुदरगढ़ में लाखों श्रद्धालुओं ने की पूजाअर्चना…रामनवमी पर मेला सहित देवी दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालुओं के आने का अनुमान

सूरजपुर,06 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले का कुदरगढ़ी धाम काफी प्रसिद्ध धाम माना जाता है,यहां पर अपनी मंतों को लेकर हर साल लाखों के तादात में श्रद्धालु आते हैं,इस बार भी लाखों के तादाद में श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा है, इस बार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का भी आगमन हुआ था, नवमी पर में जिले की आस्था का प्रतीक मां कुदरगढ़ी धाम में चैत्र नवरात्रि के दौरान लाखों श्रद्धालुओं ने मां कुदरगढ़ी के दर्शन किए। जिला सहित अविभाजित सरगुजा अन्य प्रांत के लोग बड़ी संख्या में दर्शन करने पहुंचे। यह स्थल भी किसी शक्तिपीठ से काम नहीं माना जाता है, यहां पर मां कुदरगढ़ी की महिमा व इतिहास काफी प्राचीन है, जो किसी से छिपा नहीं। मां के चमत्कार व उनकी महिमा से लोग भली भाती अवगत है यह मनोकामना पर लोगों का विश्वास अटूट है यही वजह है कि चैत्ररामनवमी मां की आराधना के लिए विशेष दिन माना जाता है। चैत्र रामनवमी पर यहां भव्य मेले का भी आयोजन होता है और इस आयोजन से कुदरगढ़ ट्रस्ट को भी भरपूर लाभ पहुंचता है। नवरात्रि के दौरान प्रशासन की ओर से पेयजल, विद्युत,साफ-सफाई एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। नवमी के दिन कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास लक्ष्मी राजवाड़ेपूर्व गृहमंत्री ट्रस्ट के अध्यक्ष रामसेवक पैकरा ने सपरिवार एवं भटगांव के पूर्व विधायक पारसनाथ राजवाड़े सहित जनप्रतिनिधियों,अधिकारियों ने माता के दरबार में मत्था टेका। इस वर्ष भी नवमी तिथि का प्रथम महापूजा भैयाथन चौहान राजवंशों द्वारा पूरे विधि विधान से तड़के 3 बजे संपन्न कराया गया। माता के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार पूरे रास्ते भर लगी रही। देर शाम तक पहाड़ में दर्शन करने श्रद्धालु पहुंच रहे थे। भक्तों की सेवा के लिए आजीवन सदस्य स्वयं सेवी संस्था व विभिन्न समितियों द्वारा जगह-जगह भण्डारा,नींबू शरबत व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई थी। कुदरगढ़ ट्रस्ट द्वारा इस वर्ष भुन व्हीआईपी मार्ग से दर्शन कराया गया। आयोजन में कुदरगढ़ में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े मुकेश अग्रवाल रैसरा,गयानंद गोयल,रमेश गोयल,सुरेश गोयल,पीआरए कंपनी सुरजपुर ग्रामीण बैक भैयाथान आजीवन सदस्यों सहित समाज सेवियों ने सहयोग प्रदान किया।
कुदरगढ़ में रामनवमीं के दिन दर्शन करने दिनभर लगी रही श्रद्धालुओं की कतार
चैत्र रामनवमी के के दिन सुबह 3ः00 बजे से ही श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा जो देर शाम तक भीड़ में तब दिल रहा पूरी सीधी श्रद्धालुओं के देवी दर्शन की वजह से भरी रहे लोगों को देवी दर्शन के लिए घंटा लाइन लगाकर खड़ा रहना पड़ा तब जाकर देवी दर्शन हो पाए। सूरजपुर जिले में नवमी के मौके पर पूरे मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है. यहां जिले का प्राचीन धाम कुदरगढ़ में हर साल की तरह इस साल भी चैत्र नवरात्र में पूरे 9 दिनों तक छाीसगढ़ समेत दूसरे राज्यों से भी श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं, छाीसगढ़ के सूरजपुर जिले में चैत्र नवरात्रि में जहां एक ओर पूरे नवरात्र भक्तिमय माहौल बना रहा, वहीं रविवार को नवमी के मौके पर पूरे मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है. यहां जिले का प्राचीन धाम कुदरगढ़ में हर साल की तरह इस साल भी चैत्र नवरात्र में पूरे 9 दिनों तक छाीसगढ़ समेत दूसरे राज्यों से भी श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं।
कुदरगढ़ ट्रस्ट की आजीवन सदस्यों किया भंडारे का आयोजन
इस कुदरगढ़ ट्रस्ट के आजीवन सदस्यों ने भी भंडारे में अपनी सहभागिता दर्ज कराई है, इससे पूर्व उक्त व्यवस्था ट्रस्ट के द्वारा किया जाता रहा है है जिसमें लाखों का खर्च ट्रस्ट को वहन करना पड़ता था पर इस बार आजीवन मुकेश अग्रवाल के सुझाव व पहल पर सिद्धार्थ सिंह उनकी टीम के नेतृत्व में भंडारे का आयोजन किया गया।
भक्तिभाव से नवरात्रि का समापन
रविवार को पूर्णाहुति के साथ चैत्र नवरात्रि का समापन किया गया। इस मौके पर मां कुदरगढ़ी,महामाया मंदिर समलाया मंदिर दुर्गा मंदिर जमडी सहित आसपास के विभिन्न देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। नौ दिनों के उपवास के बाद व्रतियों ने अपने घरों में कन्या भोज कराया। जगह-जगह आयोजित भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कुदरगढ़ धाम, महामाया मंदिर,समलाई मंदिर सहित क्षेत्र के मंदिरों में चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। यहां पूरे नौ दिनों तक सुबह-शाम आरती,अखंड रामायण पाठ,कीर्तन भजन का आयोजन हुआ। देवी मंदिरों में घृत एवं तेल के मनोकामना ज्योति कलश प्रज्जवलित किए गए। नवमी के दिन कन्या भोज के बाद विभिन्न समितियों द्वारा भंडारा लगाया गया। इस मौके पर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी। जशगीतों के साथ लोगों ने जवारा को विदा किया।
ट्रस्ट व प्रशासन रहा मुस्तैद
ट्रस्ट के अध्यक्ष राम सेवक पैकरा मेला अध्यक्ष भुवन भास्कर प्रताप निर्माण समिति के अध्यक्ष भीमसेन अग्रवाल ,अवधेश गुर्जर संजय यादव, ओंकार पांडेय ठाकुर प्रसाद राजवाड़े,सुरबिंद गुर्जर,बलराम सोनी राजेश तिवारी,शिव बालक यादव,आशीष प्रताप सिंह,राजेंद्र यादव,लवकेश गुर्जर,हेमेंद्र गुर्जर,राकेश पांडेय,दिवाकर जायसवाल, अशोक सिंह गोपाल कृष्ण अग्रवाल,सिद्दार्थ सिंह अभय गुप्ता अभय सिंह आशीष प्रताप सिंह प्रदीप द्विवेदी,प्रकाश दुबे राजीव सिंह,सावन अग्रवाल,शांतनु सिंह,अभय गुप्ता,आयुष गोयल,प्रशांत अग्रवाल अखंड सिंह,रीशु दुबे,अमरकांत गुप्ता,किशन गोयल,राजेंद्र देवांगन,संजू टेकाम,संस्कार अग्रवाल राजेश यादव,सत्यनारायण सिंह,केशव सिंह सुरेंद्र प्रताप सिंह,राजीव प्रताप सिंह प्रवीण गुर्जर,संजय यादव,प्रकाश दुबे अभय प्रताप सिंह ,दानी पांडेय, केशव सिंह अरुण सिंह,अजय तिवारी,आशीष यादव,विवेक प्रताप सिंह,अभय सिंह,अमन प्रताप सिंह,आशीष गुर्जर,हेमंत गुर्जर,हेमेंद्र गुर्जर,नीतीश,निवास चन्द्र,पिंटू सिंह,शशांक सिंह,विजय गुर्जर,सुजीत गुप्ता,यशवंत सिंह,जितेश दुबे,राकेश चौबे राकेश पांडेय,विंदेश जायसवाल, दिवाकर जायसवाल गौतम कुशवाहा, रघुवर जायसवाल शशि जायसवाल,हौसला प्रसाद राजवाड़े,जग नारायण कुर्रे,प्रशांत अग्रवाल,रघुवीर गुर्जर,रविंद गुर्जर,रामकुमार बंझोर,रविन्द्र गुर्जर,रोशन गुर्जर,सतीश गुर्जर, शिवम् विशु दुबे,रूपेंद्र राजवाड़े गया प्रसाद जायसवाल,संदीप जायसवाल,विनीता यादव भानु प्रताप कुशवाहा,रघुवंश सिंह,गौरी सिंह,चंद्रभान राजवाड़े,अयोध्या सिंह,राम प्रताप सिंह,राम चरण सिंह,देव शरण सिंह, वीरेंद्र पांडेय,श्याम लाल गुर्जर रंजन सोनी एवम जनपद पंचायत सदस्य गण,कलेक्टर एस जयवर्धन पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर,डीएफओ पंकज कमल,अपर कलेक्टर सरगुजा अमृत लाल ध्रुव एसडीएम सागर सिंह शिवानी जायसवाल, डिप्टी कलेक्टर चांदनी कंवर, तहसीलदार उमेश कुशवाहा समीर शर्मा सुरेश राय जनपद सीईओ डॉ नृपेंद्र सिंह, एसडीएम शिवानी जायसवाल, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में ट्रस्ट के आजीवन सदस्य श्रद्धालुगण सक्रिय रहे।

राज परिवार ने नवमी पर की प्रथम पूजा

पुरानी परंपरा अनुरूप भैयाथन राज परिवार के द्वारा नवमी को मां कुदरगढ़ी की प्रथम पूजा की गई इस दौरान भैयाथन राज परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए। यह परंपरा सदियों पुरानी है जो चली आ रही है हर साल राज परिवार की तरफ से नवमी पर प्रथम पूजा अर्चना की जाती है जिसका एक अलग ही महत्व माना जाता है। राज परिवार पूरे क्षेत्र की सुख समृद्धि सहित प्रदेश के लिए यह पूजा करते हैं।


Share

Check Also

सूरजपुर,@‘आधा घंटा रोज’अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Share डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को बताया फिटनेस का संदेश …

Leave a Reply