अंबिकापुर,06 अप्रैल 2025(घटती-घटना)। चैत्र नवरात्र के नवमी तिथि पर रविवार को महामाया मंदिर दर्शन करने गई महिला चेन स्नेचिंग के शिकार हो गई है। महिला ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की है। चेन का कीमत 55 से 60 हजार रुपए है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार संजू साहू पति हरिराम शहर के नमनाकला की रहने वाली है। वह चैत्र नवरात्र के नवमी तिथि पर रविवार की सुबह महामाया मंदिर दर्शन करने गई थी। वह मंदिर पहुंचकर पहले प्रसाद खरीदी। इसके बाद दर्शन करने मंदिर के पास पहुंची। इस दौरान वह अपनी आंचल सही कर रही थी तो पता चला की गले में सोने का चेन नहीं है। चेन स्नेचिंग की आशंका पर वह मामले की जानकारी मंदिर में मोजूद पुलिस कर्मियों को दी। महिला का मनना है कि प्रसाद खरीदने के दौरान किसी ने चेन स्नेचिंग कर लिया है। वह मामले की शिकायत कोतवाली में की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
