अंबिकापुर,@अस्पताल में मरीजों के बीच फसल का किया गया वितरण

Share

अंबिकापुर, 06 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। परमपूज्य सदगुरुदेव सतपालजी महाराज की प्रेरणा से पूरे भारत वर्ष में परम आराध्या जगतजननी माता राज राजेश्वरी की जयंती 6 अपै्रल को मातृ दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा लोक कल्याण की भावना से जगह-जगह शीतल प्याऊ एवं फल वितरण का कार्यक्रम किया गया। इसी तरह मानव उत्थान सेवा समिति जिला सरगुजा द्वारा महात्मा सुगंधी बाईजी के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय अंबिकापुर में चिकित्साकों की उपस्थिति में फल वितरण किया गय। इस अवसर पर प्रभारी अस्पताल अधीक्षक आरसी आर्या, सिविल सर्जन डॉ रेलवानी तथा सहायक अधीक्षक सहित अन्य उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कुसमी@ कुसमी एसडीएम ने ग्राम करकली में पुलिस बल के बीच जेसीबी लेकर कराई तोड़-फोड़ की कार्रवाईदशकों पूर्व काबीज गरीबों को किया गया बेघर

Share -सुदामा राजवाड़े-कुसमी,12 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के अनुभाग कुसमी अंतर्गत ग्राम पंचायत करकली …

Leave a Reply