महिला ने पेट पर स्थापित किया ज्योति कलश…
7 दिनों से बिना पानी पीए कर रही तपस्या…
बलौदाबाजार,05 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के सकरी गांव में चैत्र नवरात्रि के दौरान एक महिला की अनोखी आस्था ने सभी का ध्यान खींचा है। गांव की रेवती फेकर ने मां दुर्गा के प्रति अपनी अटूट भक्ति दिखाते हुए अपने पेट पर ज्योति कलश स्थापित किया है। पिछले सात दिनों से वे कठोर तपस्या में लीन हैं और इस दौरान उन्होंने पानी की एक बूंद भी ग्रहण नहीं की, सिर्फ गीले कपड़े से होंठ तर किए हैं। उनकी इस साधना को देखने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु गांव पहुंच रहे हैं।
रेवती की यह भक्ति किसी मनोकामना के लिए नहीं, बल्कि केवल मां दुर्गा की शुद्ध आराधना के लिए है। उनके पति राहुल फेकर ने बताया कि रेवती पहले भी ज्योति कलश स्थापित करना चाहती थीं, लेकिन तब उन्होंने इजाजत नहीं दी थी। इस बार रेवती की जिद और आस्था के आगे राहुल ने हामी भर दी। नवरात्रि के पहले दिन से शुरू हुई
उनकी यह तपस्या अब चर्चा का विषय बन गई है। राहुल उनकी इस साधना में हर कदम पर साथ दे रहे हैं। रेवती की अनोखी भक्ति ने गांव में हलचल मचा दी है। आसपास के इलाकों से लोग उनकी साधना को देखने और आशीर्वाद लेने सकरी पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि बिना किसी स्वार्थ के मां दुर्गा की ऐसी आराधना आज के समय में दुर्लभ है। रेवती की तपस्या न केवल विश्वास और समर्पण की मिसाल है, बल्कि यह भी दिखाती है कि सच्ची श्रद्धा से असंभव को संभव बनाया जा सकता है। उनकी यह अनोखी साधना मां दुर्गा के प्रति अटूट प्रेम और भक्ति का जीवंत उदाहरण बन गई है।
