रायपुर@अगले चैत्र नवरात्रि तक खत्म होगा नक्सलवादःअमित शाह
Share
बस्तर अब बंदूक नहीं,विकास की आवाज से जाना जायेगाःकेंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह
बस्तर की संस्कृति को मिलेगा वैश्विक मंच… केंद्रीय गृह मंत्री का ऐलान : हर नक्सल मुक्त गांव को मिलेगी 1 करोड़ रुपए की विकास निधि… आदिवासी अस्मिता और संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय मंच दिलाने का संकल्प… बस्तर पंडुम 2025 का ऐतिहासिक समापन समारोह सम्पन्न… रायपुर,05 अप्रैल 2025(ए)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बस्तर पंडुम के समापन समारोह में नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का ऐलान करते हुए कहा कि मां दंतेश्वरी के आशीर्वाद से अगले चैत्र नवरात्रि तक बस्तर से लाल आतंक का खात्मा हो जाएगा। बस्तर की समृद्ध जनजातीय संस्कृति को देश-दुनिया तक पहुंचाने के लिए आयोजित इस भव्य समारोह में उन्होंने नक्सलवाद पर सीधा हमला बोला और क्षेत्र की खुशहाली का संकल्प दोहराया। आदिवासियों की विशाल भीड़ को संबोधित करते हुए शाह ने कहा,इस साल बस्तर पंडुम को बस्तर के उत्सव के रूप में मनाया गया,लेकिन मैं पीएम मोदी का संदेश लेकर आया हूं। अगले साल हम बस्तर पंडुम को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाएंगे। देश के हर आदिवासी जिले से कलाकार यहां आएंगे। इतना ही नहीं, इसे अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए दिल्ली में मौजूद सभी देशों के राजदूतों को बस्तर लाया जाएगा। भाजपा सरकार बस्तर की परंपराओं,संस्कृति और आदिवासी बच्चों की कला को वैश्विक मंच पर स्थापित करेगी। 12 मार्च से शुरू हुए इस आयोजन के लिए जिला प्रशासन और संस्कृति विभाग ने 5 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है, जो बस्तर के इतिहास में पहला इतना बड़ा सांस्कृतिक कार्यक्रम है। शाह ने बताया कि यह पंडुम स्थानीय कला, पारंपरिक लोककलाओं, शिल्प, तीज-त्योहारों, खान-पान, बोली-भाषा,रीति-रिवाज,वेशभूषा,आभूषण, वाद्य यंत्रों, गीत-संगीत, व्यंजनों और पेय पदार्थों को उनके मूल रूप में संरक्षित और संवर्धित करने का माध्यम बनेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि बस्तर पंडुम न केवल सांस्कृतिक उत्सव है, बल्कि यह क्षेत्र के विकास और नक्सलवाद के उन्मूलन की दिशा में एक मजबूत कदम भी है। बस्तर पण्डुम को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने का संकल्प केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने अपने उद्बोधन में बस्तर पण्डुम को अगले वर्ष से राष्ट्रीय महोत्सव के रूप में मनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि देशभर के आदिवासी जिलों के कलाकारों को इस महोत्सव में आमंत्रित किया जाएगा, और बस्तर की संस्कृति को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई जाएगी। पिछड़े और आदिवासी समाज के अधिकारों के लिए जीवन समर्पित कर दिया। 47000 कलाकारों की भागीदारी, 5 अप्रैल तक चला आयोजन उन्होंने कहा कि बस्तर पण्डुम में 1850 ग्राम पंचायतों,12 नगर पंचायतों, 8 नगर परिषदों, और एक नगर पालिका के कुल 47000 कलाकारों ने भाग लिया। यह उत्सव 12 मार्च से 5 अप्रैल तक चला और इस वर्ष 7 श्रेणियों में आयोजित किया गया। अगले वर्ष इसे 12 श्रेणियों में विस्तारित किया जाएगा। संस्कृति, भाषा और परंपराओं को संजोने का आहवान केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि बस्तर की बोलियां,वाद्य यंत्र,भजन और परंपराएं केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं, पूरे भारत की सांस्कृतिक विरासत हैं। उन्होंने कहा कि इन्हें संरक्षित रखना हम सबकी जि़म्मेदारी है। विकास की नई योजना : नक्सलमुक्त गांवों को मिलेगा 1 करोड़ रुपये केंद्रीय गृह मंत्री ने घोषणा की कि जो गांव नक्सलियों के आत्मसमर्पण में सहयोग करेंगे, उन्हें नक्सली मुक्त गांव घोषित कर 1 करोड़ रुपये की विकास निधि दी जाएगी। उन्होंने अपील की कि ग्राम सभा कर गांवों को सरेंडर की प्रक्रिया में आगे लाएं। 5500 रुपये में सीधे तेंदूपत्ता की खरीदी, बिचौलियों का अंत केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि अब तेंदूपत्ता 5500 रुपये प्रति मानक बोरा की दर से सीधे सरकार खरीद रही है, और राशि सीधे आदिवासियों के खाते में जा रही है। इससे लाल आतंक से जुड़े लोगों का नियंत्रण समाप्त होगा। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को मिलेगा पुनर्वास केंद्रीय गृह मंत्री ने स्पष्ट किया कि जो नक्सली हथियार छोड़ देंगे, उन्हें पूरी सुरक्षा और सम्मान के साथ मुख्यधारा में लाया जाएगा। लेकिन जो हथियार नहीं डालेंगे,उनके विरुद्ध सुरक्षाबल कड़ी कार्रवाई करेगी। हर गांव में स्कूल, दवाखाना,आधार और राशन कार्ड की व्यवस्था केंद्रीय गृह मंत्री ने बताया कि हर गांव में शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए छोटे अस्पताल, स्कूल, आधार कार्ड, राशन कार्ड और स्वास्थ्य बीमा की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। ‘वोकल फॉर लोकल’ के अंतर्गत बस्तर के उत्पादों को बाजार उपलब्ध केंद्रीय गृह मंत्री ने बस्तर के बेल मेटल, टेराकोटा,लकड़ी शिल्प, गोदना और चित्रकला को वैश्विक मंच देने की योजना बताई। ‘वोकल फॉर लोकल’ के तहत इन उत्पादों को दिल्ली तक के बाजारों में पहुंचाया जाएगा। आदिवासी नायकों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस घोषित किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार एक आदिवासी महिला श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाकर आदिवासी समाज को ऐतिहासिक सम्मान देने का कार्य हमारी सरकार में किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने 10 साल में 4 करोड़ से अधिक घर बनाए,11 करोड़ को गैस सिलेंडर,12 करोड़ घरों में शौचालय,15 करोड़ घरों में नल से जल, और 70 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन और 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा दिया है। डीआरजी, सीआरपीएफ और एसटीएफ जवानों से अमित शाह ने की मुलाकात
डीआरजी, सीआरपीएफ और एसटीएफ जवानों से केंद्रित गृहमंत्री अमित शाह ने मुलाकात की। चैत्र नवरात्रि के अवसर पर अपने एक दिवसीय दंतेवाड़ा जिले के प्रवास पर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी की पूजा अर्चना कर देश एवं प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव विजय शर्मा, मंत्री रामविचार नेताम , केदार कश्यप, विधायक जगदलपुर किरण देव, अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ, सचिव राहुल भगत, कमिश्नर बस्तर डोमन सिंह, आईजी बस्तर सुंदरराज पी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मां दंतेश्वरी की पूजा अर्चना कर देश प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की
चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर अपने एक दिवसीय दंतेवाड़ा जिले के प्रवास पर पहुंचे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी की पूजा अर्चना कर देश एवं प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर सीएम विष्णु देव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव एवं विजय शर्मा, मंत्री राम विचार नेताम , केदार कश्यप, विधायक किरण देव अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ, सचिव श्री राहुल भगत, कमिश्नर बस्तर डोमन सिंह,आई.जी बस्तर शसुंदरराज पी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे। अपडेट दंतेवाड़ड़ा हादसे पर 2 ग्रामीणों की हुई मौत
दंतेवाड़ा में बड़ा हादसा हो गया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे ग्रामीणों से भरी पिकअप पलट गई। दर्दनाक हादसे में दो की मौत हो गई। वहीं, 30 ग्रामीण घायल हो गये। बताया जा रहा है कि घायलों में 6 की हालत नाजुक बनी हुई है। उपचार अस्पताल में जारी है। दंतेवाड़ा जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र पोटली के हाई स्कूल मैदान में बस्तर पंडुम का समापन कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल हुए। कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जिले से बड़ी संख्या में ग्रामीण पिकअप में सवार होकर पोटली ग्राम के लिए निकले थे। इसी दौरान पालनार के पास पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने फोन कर पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से पिकअप के नीचे दबे लोगों का रेस्क्यू किया गया। भीषण हादसे में दो ग्रामीणों की मौत हो गई। वहीं, 30 ग्रामीण घायल हो गये, जिनमें से 6 की हालत नाजुक बनी हुई है। बस्तर का नया सपना सुकमा से सब-इंस्पेक्टर, कांकेर से कलेक्टर केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि असली विकास तब होगा जब बस्तर से डॉक्टर,कलेक्टर,बैरिस्टर और प्रशासनिक अधिकारी निकलेंगे। उन्होंने आहवान किया कि अब बस्तर को हथियार नहीं, कलम और कंप्यूटर की शक्ति से आगे ले जाना है।