दमोह@ फर्जी डॉक्टर के दिल के ऑपरेशन में 7 की मौत

Share

खुद को बताया प्रसिद्ध ब्रिटिश हृदय रोग विशेषज्ञ,प्रशासन में हड़कंप
दमोह,05 अप्रैल 2025 (ए)।
मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक फर्जी डॉक्टर ने मिशनरी अस्पताल में खुद को कार्डियोलॉजिस्ट बताकर हार्ट सर्जरी की और कथित रूप से 7 मरीजों की मौत हो गई। फर्जी डॉक्टर द्वारा दिल का ऑपरेशन की मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। आरोपी ने खुद को प्रसिद्ध ब्रिटिश हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ एन जॉन केम बताकर अस्पताल में नौकरी हासिल की। उसने कई मरीजों की हार्ट सर्जरी की, जिनमें से 7 की मौत हो गई। जांच के दौरान पता चला कि उसका असली नाम नरेंद्र विक्रमादित्य यादव है और वह पहले भी विभिन्न विवादों में शामिल रहा है।
फिलहाल जांच एजेंसियों ने अस्पताल से संबंधित सभी दस्तावेज जब्त कर लिए हैं। दस्तावेजों की छानबीन के दौरान पाया गया कि आरोपी ने ब्रिटिश डॉक्टर से मिलते-जुलते फर्जी प्रमाण पत्र जमा किए थे। दमोह के जिलाधिकारी सुधीर कोचर और पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply