कोरबा,@यातायात पुलिस ने मार्ग पर खड़ी कंडम वाहनों पर की कार्यवाही

Share


कोरबा,05 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। कोरबा शहर के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में स्थित स्टेडियम से सीएसईबी चौराहा जाने वाले मार्ग पर अवैध रूप से खड़े कबाड़ वाहनों के कारण लगातार यातायात बाधित हो रहा था। इन वाहनों के कारण न केवल सडक पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी,बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया था। जिसे गंभीरता से लेते हुए यातायात पुलिस विभाग ने एक विशेष अभियान चलाकर इन वाहनों को हटाने कार्यवाही की। उक्त अभियान का नेतृत्व यातायात पुलिस के सहायक उप निरीक्षक मनोज राठौर ने कि। उनकी टीम ने क्षेत्र में लंबे समय से खड़े पुराने वाहनों को हटवाने का कार्य किया, जिससे यातायात बधित न हो। कार्यवाही के दौरान पुलिस ने पाया की कुछ वाहन वर्षों से यहाँ खड़े थे और धीरे-धीरे कबाड़ में तदील हो चुके है । यह पहली बार नहीं है जब इस क्षेत्र में इस तरह की कार्यवाही की गई है, पर कुछ समय बाद फिर से लोग अपनी गाडिया यहाँ खड़ी करने लगते हैं। यातायात पुलिस ने इस कार्यवाही के दौरान स्थानीय व्यापारियों और वाहन मालिकों को सख्त चेतावनी दी कि यदि भविष्य में इस सडक पर अवैध रूप से वाहन खड़े किए गए तो और भी कठोर कदम उठाए जाएंगे। पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह सडक आम जनता के आवागमन के लिए है, न कि किसी के निजी पार्किंग यार्ड के रूप में अतिक्रमण कर उपयोग करने के लिए है । पुलिस अधिकारियों ने कहा हैं की यदि कोई व्यक्ति अपनी गाड़ी इस सडक पर बेवजह खड़ी करते है, तो उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। पुलिस प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर दोबारा यहां वाहन खड़े किए जाते हैं, तो उन्हें जत कर लिया जाएगा और वाहन मालिकों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस कार्यवाही पर स्थानीय नागरिकों ने यातायात पुलिस विभाग की इस पहल का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि इस अभियान से सडक पर यातायात व्यवस्था बेहतर होगी और जाम की समस्या से राहत मिलेगी।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply