मनेन्द्रगढ़@क्या जंगलों की सुरक्षा की जवाबदेही तय होगी या हर साल इसी तरह सरकारी योजनाएं जलती रहेंगी?

Share


मनेन्द्रगढ़ वन मंडल में जली वन संपदा की जांच में उतरा सीसीएफ का उड़नदस्ता,कक्ष 1232 और 1268 में हुई बड़ी लापरवाही उजागर:सूत्र


-रवि सिंह-
मनेन्द्रगढ़,05 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। मनेन्द्रगढ़ वन मंडल में बीते 20 दिनों से जारी जंगल की आग और वन विभाग की लापरवाही को लेकर दैनिक घटती-घटना खबर का बड़ा असर हुआ है। शनिवार को मुख्य वन संरक्षक स्तर का उड़नदस्ता कुँवारपुर परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 1232 पहुंचा और मौके पर जाकर जले हुए कूपों की गहन जांच शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि जनवरी-फरवरी माह में कूप कटिंग के तहत बड़ी संख्या में नाप-जोखकर लकड़ी के चट्टे बनाए गए थे,जो विभागीय लापरवाही के चलते पूरी तरह राख हो गए। रिपोर्ट सामने आने के बाद वन विभाग में हड़कंप मच गया है और अब जांच टीम उस स्थान पर पहुंच चुकी है, जिसकी तस्वीरें और जानकारी टाइट न्यूज़ ने सबसे पहले उजागर की थी। इधर, जांच के दौरान एक और बड़ी लापरवाही सामने आई है। जानकारी के अनुसार, कुँवारपुर परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 1268 में वर्ष 2023 में कैम्पा योजना के तहत पौधरोपण किया गया था। वर्ष 2024 में केजुअल्टी रिप्लांटेशन के तहत नए पौधे लगाए गए थे,लेकिन 2025 में लगी आग से पूरा प्लांटेशन जलकर खाक हो गया। यह घटना विभाग की उस घोर अनदेखी को उजागर करती है, जहां करोड़ों की योजनाएं सिर्फ कागजों पर चलती हैं और फील्ड में कोई निगरानी नहीं होती। वन मंडल में जारी आगजनी और विभागीय निष्कि्रयता को लेकर अब सवाल और तीखे हो गए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि समय रहते अलर्टनेस दिखाई जाती, तो न तो करोड़ों की लकड़ी जलती और न ही बहुमूल्य पौधरोपण राख में तब्दील होता। अब जब सीसीएफ का दल जांच में जुट चुका है, तो स्थानीय लोगों और पर्यावरण प्रेमियों की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या दोषियों पर कार्रवाई होगी या यह जांच भी अन्य मामलों की तरह ठंडे बस्ते में चली जाएगी। हम इस संवेदनशील मुद्दे पर लगातार नजर बनाए हुए है और जिम्मेदारों से यह सवाल दोहराता है, क्या जंगलों की सुरक्षा की जवाबदेही तय होगी या हर साल इसी तरह सरकारी योजनाएं जलती रहेंगी?


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply