अंबिकापुर@देवी जस गीत से दुर्गा मंदिर भक्तिमय हुआ

Share

अंबिकापुर, 05 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। विगत 25 वर्षों से वसुधा महिला मंच प्रतिवर्ष चैत्र नवरात्रि पंचमी के दिन दुर्गा मंदिर, गांधी चौक में देवी जस गीत का आयोजन करती है, इस वर्ष साई मन्दिर गांधी नगर, दुर्गा शक्ति मंच, मां माहामाया सेवा समिति दरी पारा, केना बांध शिव मंदिर, महाकालेश्वर मंदिर नवापारा, शिव शक्ति भजन मंडली नमना कला ,एव वसुदा सदसयो के द्वारा देवी जसगीत प्रस्तुत किया गया । वसुधा द्वारा हर वर्ष प्रेरणादायक व्यक्तित्व को सम्मानित किया जाता है इस वर्ष अंजू सरकार, सँघर्ष शील बहन को समानित किया गया। वसुधा के वर्ष भर के प्रतियोगीतां का पुरस्कार आंगन सजाओ एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का पुरस्कार डाक्टर पुष्पा सोनी, सन्तोस पांडे जया तिवारी द्वारा दिया गया। शारदीय नवरात्रि के पंचमी के दिन आयोजित सामान्य ज्ञान में , प्रथम हिना परवीन, राजलक्ष्मी पांडे, रिया तिवारी समानित हुई। द्वितीय पुरस्कार, च्यती अग्रवल, अनुभा डबराल, मधुमती सिह, गौरी शर्मा, स्वेता सिह राणा, रूमा भटाचार्य, वर्णिता जायसवल को दिया गया, तृतीय पुरस्कार वंदना सिंह तोमर रेणु कुमार, सुनीता व्यास को मिला।
आंगन सजाओ में सर्वश्रेष्ठ रंगोली नवविस्व भवन चोपड़ा पारा ब्रम्हकुमारी बहनो को, तथा प्रथम सेवा भारती की बालिकाओं को और रेणु श्रीवास्तव को दिया गया। डाक्टर आरती परिहार एव बानी मुखर्जी ने भी पुरस्कार प्राप्त किया। अम्बिकापुर विधायक श्री राजेश अग्रवल जी भी उवस्थित हुवे एव भारी संख्या में उपस्थित बहनो को नवरात्रि एव नववर्ष की शुभकामनाये देते हुवे कहा कि महिला भजन मंडलियों को प्रोत्साहित करने का यह प्रयास वसुधा का सराहनीय है। कार्यक्रम का सफल संचालन सयोजिका वन्दना दाा ने किया। दुर्गा मंदिर में कन्या भोज भी वसुधा द्वारा करवाया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सदस्य, रेखा इंगोले, सरिता भाटिया, लीला बंसल, जानकी सिह, सरिता सिह,लिली बसु, रश्मि गुप्ता, गीता मलिक, नमिता चावला, तनुश्री मिश्रा , ज्योति दवेदी, सुधा शर्मा, मिलन शर्मा, नीलू गुप्ता, स्मिता तिवारी, का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम में उपस्थित भक्त जनों को शर्बत एवं लडु प्रसाद वितरण किया गया। , 4 घण्टे तक चले देवी जसगीत में बहनो ने झूम कर नृत्य भी किया, पूरा मन्दिर परिसर माता की जयकारा से भक्तिमय हो गया।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply