अंबिकापुर,05 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल अंबिकापुर में चार दिन से कैंसर का इलाज बंद है। जिससे मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। अस्पताल में पदस्थ ओरल सर्जन की संविदा का नवीनीकरण नहीं होने के कारण उनकी सेवाएं 31 मार्च को समाप्त कर दी गई हैं, जिससे यहां कैंसर उपचार प्रभावित हो गया है। इलाज के लिए अस्पताल आने वाले मरीजों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है, लेकिन उन्हें उचित चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पा रही है। मरीज दूर-दराज से यहां इलाज के लिए आते हैं, लेकिन अब उन्हें रायपुर या बिलासपुर जैसे शहरों में जाना पड़ रहा है। इससे न केवल उनका समय बर्बाद हो रहा है,बल्कि आर्थिक बोझ भी बढ़ गया है।
अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीजों ने अपनी तकलीफ जाहिर करते हुए कहा कि पहले उन्हें यहां कैंसर का इलाज मिल जाता था,लेकिन 1 अप्रैल से अस्पताल में डॉक्टर नहीं है। जिससे उनके सामने बिलासपुर, रायपुर जाने की परेशानी खड़ी हो गई है। मरीजों और उनके परिजनों का कहना है कि रायपुर या बिलासपुर जाने में न सिर्फ सफर की दिक्कत होती है, बल्कि वहां इलाज कराना भी महंगा है। मरीजों के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द अस्पताल में डॉक्टर की नियुक्ति की जाए, ताकि मरीजों को समय पर इलाज मिल सके।
