मई-जून में होगी परीक्षा
रायपुर,03 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ में व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने बीएससी. नर्सिंग, एमएससी. नर्सिंग और पोस्ट बेसिक नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए मई-जून में लिखित परीक्षा आयोजित करने की घोषणा की है। व्यापमं ने बीएससी नर्सिंग, एमएससी और पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार परीक्षा तिथि की जांच कर सकते हैं और आधिकारिक वेबसाइट व्यापमएएआर.सीजीस्टेट .जीओव्ही..आईएन के माध्यम से सीजी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2025 आवेदन पत्र भर सकते हैं। सीजी व्यापम नर्सिंग परीक्षा के लिए आवेदन से संबंधित विवरण लेख में दिए गए हैं। सीजी व्यापमं ने बीएससी, एमएससी एवं पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए प्रारंभिक तिथि, अंतिम तिथि, आवेदन त्रुटि सुधार तिथि एवं परीक्षा समय की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट अपलोड किया है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और अंतिम तिथि 25 अप्रैल शाम 5 बजे निर्धारित की गई
है। इस प्रवेश परीक्षा के लिए राज्य के स्थानीय निवासियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। परीक्षा शुल्क के सम्बंध में राज्य शासन से प्राप्त पत्र सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय, द्वारा परीक्षा शुल्क माफ किए जाने के सम्बंध में जारी पत्र क्रमांक एफ 10-2 /2022/एक (1), 08 अप्रैल 2022 के अनुसार राज्य के स्थानीय निवासी प्रतिभागियों से किसी भी प्रकार की परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा। विस्तृत जानकारी व्यापम की वेबसाइट व्यापमईजी.सीजीस्टेट .जीओव्ही..आईएन पर उपलब्ध है या आप 87708 99608 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
