सभी बच्चों को ईलाज के लाया गया अस्पताल

कुसमी,03 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। विकासखंड कुसमी के गजाधरपुर ग्राम के प्राथमिक शाला तुर्री पानी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पता चला कि बच्चों के मध्यान्ह भोजन में छिपकली मिला है और बच्चों ने उसे खा लिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को जब स्कूल के बच्चों को मध्यान्ह भोजन मिला खाने के लिए तब खाने के दौरान स्कूल की एक छात्रा के खाने में पकी हुई छिपकली मिली तो वह घबरा गई और सभी को दिखाया तो छिपकली गिरने का पता चला ओर फिर स्कूल के स्टाफ ने सभी को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी लाया ओर फिर कुसमी अस्पताल में भी हड़कंप मच गया। बीएमओ सतीश पैकरा,एमबीएस डॉ राकेश ठाकुर,डॉ सोहन लाल,डॉ अनुज टोप्पो,अपने स्टाफ के साथ मिलकर तत्काल बच्चों का ईलाज शुरू किया जहां चिकित्सकों ने ईलाज के बाद बताया कि बच्चों की हालत खतरे से बाहर है। तीन-चार बच्चे थोड़ा अस्वस्थ है। उनका ईलाज चल रहा है, वहीे जानकारी के मुताबिक जब जिला प्रशासन को इस घटना की जानकारी लगी तो कलेक्टर ने मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए जिले के सीएमओ बसंत सिंह शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ शरद गुप्ता डीपीएम स्मृति एक्का और आईडीएफसी की टीम को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी भेज दिया,जहां स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं चिकित्सकों ने आकर बच्चों के स्वास्थ्य को देखा और उपचार के लिए चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। वहीं इस घटना से बच्चों के परिजन काफी घबरा गए,वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारी भी अस्पताल पहुंचकर इस घटना की जानकारी ली है। बहरहाल देखने वाली बात होगी कि प्रशासन इस घटना को लेकर आगे क्या कदम उठाता है ताकि मध्यान्ह भोजन बनाने वाले लोग सावधानी और निगरानी के साथ बच्चों का भोजन बनाये ताकि ऐसी घटना की पुनरावृति न हो।