नई दिल्ली,03 अप्रैल 2025 (ए)। राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को भाजपा सांसद से कहा कि वह उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों को साबित करें या इस्तीफा दें। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को कहा, अनुराग ठाकुर द्वारा मेरे खिलाफ लगाए गए आरोपों ने मेरी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है। खरगे ने राज्यसभा में कहा, विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में मैं आज खड़े होकर अनुराग ठाकुर के बेबुनियाद आरोपों की निंदा करने के लिए मजबूर हूं। उन्होंने कहा कि मैं गहरी पीड़ा में हूं, मेरा जीवन हमेशा एक खुली किताब की तरह रहा है, संघर्षों और लड़ाइयों से भरा हुआ, लेकिन मैंने हमेशा सार्वजनिक जीवन में सर्वोच्च मूल्यों को बनाए रखा है। अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में मुझ पर पूरी तरह से झूठे और निराधार आरोप लगाए। सदन के नेता से माफ़ी की उम्मीद करता हूँ, क्योंकि यह कम से कम इतना तो है जो सत्तारूढ़ दल कर सकता है और करना ही चाहिए। यदि ठाकुर अपने आरोपों को साबित नहीं कर सकते तो उन्हें संसद में रहने का कोई अधिकार नहीं है और उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए और अगर मैं गलत साबित हुआ,तो मैं खुद इस्तीफा दे दूंगा।
