बलरामपुर,03 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले में हाथियों का आतंक से दहशत का माहौल बना हुआ है। बलरामपुर जिले के पस्ता थाना के ग्राम घाघरा में हाथी के हमले से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं अन्य ग्रामीणों ने भाग कर अपनी जान बचाई। थाना प्रभारी विमलेश सिंह ने बताया कि ग्राम कोचली निवासी दिनेश गोंड पिता महेंद्र गोंड (35) तीन अन्य ग्रामीणों के साथ धान और मक्का की फसल की रखवाली करने गया था। इसी दौरान बस्ती के बीच में हाथी ने हमला कर दिया,वह हाथी की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाकी अन्य ग्रामीणों ने भाग कर अपनी जान बचाई । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला स्वास्थ्य केंद्र बलरामपुर भेजवाया। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। हाल ही में दो हाथी आकर रामानुजगंज में महिला सहित दो लोंगो को हमला किया था। दोनो की मौत हो गई थी इसके बाद एक हाथी शंकरगढ़ के सिलियारिकोना पहुंचकर एक महिला के ऊपर हमला कर दिया महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वनमंडलाधिकारी अशोक तिवारी के निर्देश पर गांव-गांव में लाउडस्पीकर से अनाउंस कराया जा रहा है कि आप हाथियों से दूर रहें। वन विभाग के द्वारा गांव के ग्रामीणों को हाथी दे दूर रहने की समझाइश दी जा रही है। अब सवाल यह उठता है कि सरकार के द्वारा जिस तरह से वन भूमि को खदानों के लिए दिए जाने से जंगलों में निवास करने वाले गजराजों को अपनाआशियाना उजड़ता देख ग्रामीणों को मौत के घाट उतारा जा रहा है?
