खड़गवां,@ठेकेदार कर रहा है करोड़ों की लागत की सड़क का निर्माण कार्य

Share


-राजेन्द्र शर्मा-
खड़गवां,03 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत विकास खंड क्षेत्र में विभिन्न ग्रामों में सडक निर्माण कार्य के तहत करोडो रुपए की लागत से हो रहे मुख्य मार्ग से कई सड़को के नवनिर्माण एवं उन्नयन के कार्य मे नियोजित ठेकेदार द्वारा जमकर मनमानी बरती जा रही है। सड़क निर्माण के इस कार्य मे पुल-पुलिया निर्माण के दौरान भी गुणवााहीन निर्माण सामाग्री का उपयोग करते हुए कार्य को अंजाम दिया गया है।
बता दें कि पी डलू डी मार्ग बोडेमूडा से बैगापारा सलयाधार पी डलू डी मार्ग बोडेमूडा से गेलहाझरिया बरमपुर से खालपारा उक्त सड़क मार्ग का नवनिर्माण व उन्नयन कार्य का ठेका मेसर्स आयुश फ्लाई ऐश ब्रिक्स इंडस्ट्रीज देवाडाड को मिला है बोर्ड किसी प्रकार का अन्य जानकारी का उल्लेख नहीं किया गया है जिससे ठेकेदार का अनुबंध क्रमांक कार्यदेश लागत कितनी दूरी समय सीमा आदि जारी होने के संबंध में ठेकेदार के द्वारा सूचना पटल में नहीं किया गया है। लेकिन ठेकेदार की मनमानी के कारण कार्य बिना डलू एम एम प्लांट के इस सडक का निर्माण कार्य लगभग 40 फीसदी कार्य ही पूर्ण हो गया है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के देखरेख में हो रहे कार्य में पुल-पुलिया निर्माण में कांक्रीटिंग के दौरान प्राक्कलन के विपरीत निर्माण सामाग्री का उपयोग किया जा रहा है, जबकि जो कांक्रीट सामाग्री मलिटी परीक्षण हेतु रखा जा रहा उसमें अतिरिक्त सीमेंट डालकर गुणवाापरख दिखाने का प्रयास किया जा रहा है। इस प्रकार जमकर गुणवााहीन निर्माण कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। जिसका मौके पे जाकर जांच करने पर सारी सच्चाई सामने आ जाएगी। लेकिन ऐसा नही हो पा रहा है, जिससे होने वाले कार्य की मजबूती पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है। जबकि इस कार्य का देखरेख करने वाले संबंधित अधिकारी ठेकेदार के हाथों की कठपुतली बन उनके इशारे पर नाचते नजर आते है, तो वही क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले जनप्रतिनियों के पास भी इतनी फुर्सत नही कि किस कदर कार्य कराया जा रहा है, उसका मौके पर जाकर निरीक्षण कर सके। इस संबंध पर जब निर्माण कार्य की गुणवाा को लेकर विभागीय अधिकारी से फोन पर सड़क निर्माण कार्य कि जानकारी ली गई तो उन्होंने हो रहे सड़क निर्माण कार्य कि गुणवाा के बारे में एवं सड़क पर बिछाई जा रही निर्माण सामग्री के बारे की इस निर्माण सामग्री को डलू एम एम प्लांट से मिक्स करके लाना है जो यहां नहीं आ रहा है उन्होंने ने कहा कि डलू एम एम प्लांट से आ रहा है और कहा कि ग्रेडिंग सही है। अब सवाल ये उठता है कि जब सड़क निर्माण कार्य का अनुबंध ठेकेदार ने निर्माण सामाग्री को डलू एम एम प्लांट से मिश्रण डालें जाने किया गया है और ठेकेदार जे सी बी से गिट्टी को डमफरो में भरकर सड़क निर्माण स्थल गिरा दिया जाता है और उसके बाद उस पर पानी डालकर बिछाया जाता है जो कि ये प्रकिया ठेकेदार के अनुबंध के विपरित है और ठेकेदार के द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के मापदंडो के विपरीत किया जा रहा है छाीसगढ़ राज्य मंत्री के निर्देशों को ठेंगा दिखाया जा रहा है।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply