जवानों के एलर्टनेस को परखा,जवानों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को सुन निराकरण का दिया आश्वासन
सूरजपुर,03 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर अचानक देर रात्रि दुरस्थ स्थित थाना-चौकी का औचक निरीक्षण किया और क्षेत्र के सुरक्षा व्यवस्था का हाल जाना,तैनात अधिकारी व जवानों के एलर्टनेस को परखा और उनसे चर्चा कर उनकी समस्याओं को सुना और निराकरण के आश्वासन दिए। आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए सजगता के साथ रात्रि गश्त करने एवं कानून व्यवस्था ड्यूटी के दौरान सुरक्षात्मक वस्तुएं अनिवार्य रूप से रखने तथा थाना-चौकी में आने वाले फरियादियों की शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुनकर कार्यवाही करने के निर्देश दिया।
डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने दिनांक 31.03.2025 को थाना चांदनी व दिनांक 01.04.2025 को चौकी मोहरसोप का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रभारियों से पुलिस अधिकारी व जवानों की तैनाती, क्षेत्र की गतिविधियां,लंबित मामलों एवं थाना के कार्यो का जायजा लिया और थाने के रिकार्ड का बारीरी से अवलोकन किया। गंभीर अपराधों,महिला एवं बच्चों से संबंधित मामलों में त्वरित एवं कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने पर जोर दिया। लंबित मामलों की डायरी, शिकायत एवं गुम इंसान की दस्तयाबी के प्रयासों को देखा और निकाल की स्थिति में गति लाने विवेचकों को सख्त चेतावनी दी। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि पुलिस थाने में आने वाले फरियादी को सम्मान के साथ बैठाकर उनकी शिकायत को गंभीरता से सुना जाए,शिकायतों का समय से निराकरण किया जाए। इसके अलावा पुलिस थाने में आने वाले किसी भी फरियादी को कोई भी परेशानी न हो इसका पूरा ख्याल रखा जाए। थाना-चौकी प्रभारी को पुलिस गश्त व्यवस्था मजबूत करने, आमजन से आपसी समन्वय स्थापित करने, सभी पुलिसकर्मी को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए आमजन की सुरक्षा के लिए लगातार कार्य करते रहने के साथ ही पुलिस अधिकारी व जवानों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को जाना और निराकरण का आश्वासन दिया।