सूरजपुर,03 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। छ ग शासन में महिला बाल विकास एवम समाज कल्याण विभाग की कैबिनेट मंत्री द्वारा कुदरगढ़ महोत्सव में श्रद्धालुओ के लिए एक स्टाल बनावाया गया है जिसमे श्रद्धालुओं के लिए पेय जल,शरबत,गुड़ और चने की व्यवस्था की गई है स्टाल में श्रद्धालुओ के विराम के लिए व्यवस्था की गई है और खास बात यह है कि यह आयोजन कोई शासकीय न होकर भटगावँ विधयाक लक्षमी राजवाड़े द्वारा स्वयं के सेवा समर्पण के भाव से किया गया है,मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े अपने सेवा भाव के लिए पूरे प्रदेश में बहोत कम समय मे अपना एक स्थान हासिल किया है।
