सूरजपुर@कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े द्वारा कुदरगढ़ महोत्सव में श्रद्धालुओं के सेवा भाव के लिए स्टाल निर्माण

Share

सूरजपुर,03 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। छ ग शासन में महिला बाल विकास एवम समाज कल्याण विभाग की कैबिनेट मंत्री द्वारा कुदरगढ़ महोत्सव में श्रद्धालुओ के लिए एक स्टाल बनावाया गया है जिसमे श्रद्धालुओं के लिए पेय जल,शरबत,गुड़ और चने की व्यवस्था की गई है स्टाल में श्रद्धालुओ के विराम के लिए व्यवस्था की गई है और खास बात यह है कि यह आयोजन कोई शासकीय न होकर भटगावँ विधयाक लक्षमी राजवाड़े द्वारा स्वयं के सेवा समर्पण के भाव से किया गया है,मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े अपने सेवा भाव के लिए पूरे प्रदेश में बहोत कम समय मे अपना एक स्थान हासिल किया है।


Share

Check Also

कबीरधाम@सोने से भरी कार पकड़ाई

Share बिना दस्तावेज के ले जा रहे थे 3 करोड़ का सोना…नगदी भी जब्त…कबीरधाम,03 अप्रैल …

Leave a Reply