नई दिल्ली,02 अप्रैल 2025 (ए)। कैग ने बताया है कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड के साथ हुए समझौते के तहत साझा किए गए पेसिव इंफ्रास्ट्रख्र पर अतिरिक्त तकनीक का बिलिंग नहीं किया, जिसके कारण सरकार को ₹1,757.76 करोड़ का नुकसान हुआ। यह नुकसान मई 2014 से मार्च 2024 तक हुआ।
