- कुदरगढ़ धाम में नवरात्रि कुदरगढ़ महोत्सव: भक्ति और विकास का संगम
- कबड्डी और वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

-ओंकार पाण्डेय-
सूरजपुर,02 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर आज से तीन दिवसीय कुदरगढ़ महोत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। यह महोत्सव 2 अप्रैल से 4 अप्रैल तक चलेगा, जिसकी शुरुआत माँ बागेश्वरी कुदरगढ़ी माता की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ की गई। इस भव्य आयोजन की मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े रहीं।
महोत्सव के तहत जिले में बॉलीबॉल और कबड्डी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने किया। महोत्सव के दौरान छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कलाकारों ने भक्तिपूर्ण वातावरण में शानदार भक्तिमय गीतों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। महोत्सव के दौरान मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने जिले में प्रगतिरत विभिन्न योजनाओं पर आधारित समाज कल्याण विभाग,कृषि विभाग,पशुधन विकास विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग तथा जल संसाधन विकास विभाग द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया।
कुदरगढ़ महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लाइव प्रसारण सोशल मीडिया अकाउंट सूरजपुर डिस्टि्रक्ट फेसबुक पेज मे…
मन्दिर परिसर के प्रवेश द्वार पर लगे एलईडी टीवी पर श्रद्धालु कर सकते हैं माँ बागेश्वरी देवी का दर्शन जिलेवासी तीन दिवसीय कुदरगढ़ महोत्सव का आनंद घर बैठे ले सके इसके लिए कार्यक्रम स्थल पर संचालित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लाइव प्रसारण जिले के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट सूरजपुर डिस्टि्रक्टस फेसबुक पेज मे किया जा रहा है। इसके साथ ही मन्दिर परिसर के प्रवेश द्वार पर एलईडी टीवी भी लगाया है। जिसमें श्रध्दालु माँ बागेश्वरी देवी का लाइव दर्शन एलईडी टीवी पर प्राप्त कर सकते हैं।
पूरे प्रदेश में फैली है माता की महिमाःमंत्री रजवाड़े
सभा को संबोधित करते हुए मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि माँ कुदरगढ़ी माता की महिमा जिले में ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में फैली हुई है। इस महोत्सव ने पूरे सूरजपुर जिले को भक्तिमय बना दिया और श्रद्धालुओं के लिए अपार आस्था एवं उत्साह का संचार किया। उन्होंने विधायक निधि से कुदरगढ़ माता के भव्य प्रवेश द्वार के विकास हेतु 15 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने धाम में सभी आवश्यक सुविधाओं के विकास हेतु कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि माँ कुदरगढ़ी माता के आशीर्वाद से सूरजपुर जिले का निरंतर विकास हो रहा है और समस्त क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में डूबा हुआ है।
समिति अध्यक्ष पैंकरा ने किया संबोधित
पूर्व गृह मंत्री एवं कुदरगढ़ न्यास समिति के अध्यक्ष राम सेवक पैकरा ने भी सभा को संबोधित करते हुए सभी श्रद्धालुओं के लिए माँ बागेश्वरी के आशीर्वाद की कामना की। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी जन-सहयोग से मंदिर क्षेत्र का विकास हुआ है और भविष्य में भी यह प्रक्रिया सतत जारी रहेगी। श्री पैकरा ने कुदरगढ़ धाम की मान्यता, ऐतिहासिक महत्व और विकास यात्रा पर प्रकाश डाला। उन्होंने क्षेत्र के विकास हेतु किए जा रहे कार्यों तथा कुदरगढ़ धाम ट्रस्ट की गतिविधियों की जानकारी दी।
संपूर्ण जिला भक्तिमय वातावरण में सराबोरःकलेक्टर
कलेक्टर एस. जयवर्धन ने अपने संबोधन में माँ कुदरगढ़ी के गौरवशाली इतिहास का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि माता का आशीर्वाद पूरे जिले के विकास में सहायक सिद्ध हो रहा है। चैत्र नवरात्रि के इस शुभ अवसर पर संपूर्ण सूरजपुर जिला भक्तिमय वातावरण में सराबोर है। उन्होंने बताया कि इस चैत्र नवरात्रि के पंचमी, षष्ठी एवं सप्तमी के इन 03 दिनों में जिला प्रशासन एवं ट्रस्ट के सहयोग से यह महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन की तैयारियों और श्रद्धालुओं के लिए उपलध सुविधाओं की जानकारी दी। साथ ही, सभी से महोत्सव में सहभागिता देने का अनुरोध किया। आभार प्रदर्शन भैयाथन एस डी एम सागर सिंह ने किया।
यहे रहे उपस्थित
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्रमणि पैकरा, जनपद अध्यक्ष ओड़गी इंद्रमणि पैकरा,मुरली मनोहर सोनी,भुवन भास्कर प्रताप सिंह,ठाकुर राजवाड़े, आजीवन सदस्य सुभाष गोयल,अजय गोयल,ओंकार पांडेय,बलराम सोनी राजेश तिवारी,राकेश पांडेय अशोक सिंह सिद्दार्थ सिंह आशीष प्रताप सिंह प्रदीप द्विवेदी अभय गुप्ता,आयुष गोयल,प्रशांत अग्रवाल अखंड सिंह,रीशु दुबे,अमरकांत गुप्ता,किशन गोयल,राजेंद्र देवांगन,संजू टेकाम, संस्कार अग्रवाल जिलाराजेश यादव, सत्यनारायण सिंह,केशव सिंह सुरेंद्र प्रताप सिंह,प्रवीण गुर्जर,संजय यादव,आशीष यादव,गया प्रसाद जायसवाल,अजय सोनी अरविंद मिश्रा,विनीता यादव भानु प्रताप कुशवाहा,रघुवंश सिंह,गौरी सिंह,चंद्रभान राजवाड़े,अयोध्या सिंह,राम प्रताप सिंह,राम चरण सिंह,देव शरण सिंह, वीरेंद्र पांडेय,श्याम लाल गुर्जर एवम जनपद पंचायत सदस्य गण, पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर,डीएफओ पंकज कमल,अपर कलेक्टर सरगुजा अमृत लाल ध्रुव डिप्टी कलेक्टर चांदनी कंवर,तहसीलदार उमेश कुशवाहा समीर शर्मा सुरेश राय जनपद सी ई ओ डा नृपेंद्र सिंह,एसडीएम शिवानी जायसवाल,विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में ट्रस्ट के आजीवन सदस्य श्रद्धालुगण उपस्थित रहे। कुदरगढ़ महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस महोत्सव में बॉलीवुड कलाकारों के साथ स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा स्थानीय व्यंजनों का भी आनंद लिया गया । कुदरगढ़ महोत्सव का उद्देश्य स्थानीय संस्कृति और कला को बढ़ावा देना है।