अंबिकापुर@तीन प्रकरणों में 24 लीटर महुआ शराब व 3 क्विंटल लहान जत

Share


अंबिकापुर,02 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। संभागीय आबकारी टीम ने छापेमारी कर तीन अलग-अलग स्थान से कुल साढ़े 24 लीटर अवैध महुआ शराब व 3 मि्ंटल 20 किलो महुआ लहान जत किया है। टीम ने तीनों प्रकरण के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता को 2 मार्च को मुखबीर से सूचना मिली की शहर ट्रांसपोर्ट नगर एवं सोहगा में तीन व्यक्ति अपने-अपने घर में अवैध महुआ शराब तैयार कर बिक्री करने का काम कर रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर संभागीय आबकारी टीम ट्रांसपोर्ट नगर निवासी लाली के घर छापेमारी कर 11.5 लीटर महुआ शराब एवं 120 किलोग्राम महुआ लहान जत किया है। ट्रांसपोर्ट नगर के ही नम्रता के कजे से 6 लीटर शराब तथा 200 किलोग्राम महुआ लहान व सोहगा निवासी चक्रधारी निकुंज के कजे से 7 लीटर महुआ शराब जत किया है। संभागीय टीम ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) (क)च 34 (2) एवं 59 (क) के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply