अहमदाबाद,01 अपै्रल २०२५(ए)। गुजरात के बनासकांठा जिले के डीसा ढुआ रोड स्थित दीपक ट्रेडर्स नाम की पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। इस घटना में 17 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 5 मजदूर घायल हो गए हैं। वहीं, सूचना मिलने के बाद डीएम, जिला विकास अधिकारी समेत पुलिस का काफिला मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य शुरू किया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटना के समय करीब 20 से ज्यादा लोग मौजूद थे।
