खड़गवां,@खड़गवां में भू-माफियाओं का आतंकःकिसानों की जमीन पर अवैध कब्जा जारी

Share


-राजेन्द्र शर्मा-
खड़गवां,01 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। खड़गवां ग्राम पंचायत में भू-माफियाओं की सक्रियता लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गरीब आदिवासी किसानों को बीस सूत्रीय योजना के तहत आवंटित भूमि पर दबंगों द्वारा जबरन कजा किया जा रहा है। खसरा नंबर 386 की भूमि, जो गरीब किसानों को जीविकोपार्जन के लिए आवंटित की गई थी, उसे भू-माफिया बहला-फुसलाकर हड़प रहे हैं। रसूखदार लोगों द्वारा भोले-भाले आदिवासियों को पैसों का लालच देकर उनकी कृषि भूमि पर अवैध कजा कर लिया गया है। स्टांप पेपर पर दो गवाहों के समक्ष लिखा-पढ़ी कर किसानों को धोखा देकर उनकी जमीनों की खरीद-फरोख्त की जा रही है।
अगर कार्रवाई नहीं हुई तो न्यायालयों में बढ़ेंगे विवाद
यदि इस अवैध अतिक्रमण पर जल्द से जल्द रोक नहीं लगाई गई तो आने वाले समय में तहसील और अनुविभागीय न्यायालयों में सिर्फ भू-आवंटन से जुड़े विवादों की भरमार होगी, और गरीब किसान न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हो जाएंगे।
राजस्व विभाग की अनदेखी से बढ़ रहा अतिक्रमण
भू-आवंटित भूमि पर नियम स्पष्ट रूप से कहते हैं कि-किसान केवल कृषि प्रयोजन के लिए ही भूमि का उपयोग कर सकता है।
इस भूमि पर किसी भी प्रकार का स्थायी निर्माण प्रतिबंधित है।
पट्टेदार अपनी भूमि को बेच, बंधक, उप-पट्टा या अन्य प्रकार से हस्तांतरित नहीं कर सकता। इसके बावजूद, स्थानीय प्रशासन की अनदेखी से भू-माफिया इन जमीनों पर धड़ल्ले से भवनों का निर्माण कर रहे हैं। सड़क किनारे स्थित इन भूखंडों की कीमत अधिक होने के कारण भू-माफिया इन पर अवैध रूप से कजा जमा रहे हैं।
शासन-प्रशासन की चुप्पी सवालों के घेरे में…
क्षेत्रीय ग्रामीणों ने कई बार शिकायतें दर्ज करवाई हैं, लेकिन रसूखदार लोगों के प्रभाव के चलते प्रशासन कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। इसका नतीजा यह है कि भू-माफियाओं का हौसला बढ़ता जा रहा है और गरीब किसान अपनी ही जमीन से बेदखल होने के कगार पर पहुंच रहे हैं।
फर्जी पट्टों का खेल भी उजागर
सूत्रों के अनुसार, कई किसानों के पास 40 वर्षों से भू-आवंटन का पट्टा मौजूद है, इसके बावजूद दूसरे लोगों के नाम से नए पट्टे जारी किए जा रहे हैं। यह एक गंभीर गड़बड़ी है, जिस पर तत्काल जांच और कठोर कार्रवाई की जरूरत है।
ग्रामीणों की प्रशासन से मांग
अवैध कब्जों की तुरंत जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। फर्जी पट्टों की जांच कर सही हकदारों को न्याय दिलाया जाए।
भू-आवंटित भूमि पर हो रहे अवैध निर्माणों को तुरंत रोका जाए…अगर प्रशासन ने समय रहते कदम नहीं उठाए तो यह मुद्दा और विकराल हो सकता है। खड़गवां के गरीब किसानों को न्याय मिलना बेहद जरूरी है।


Share

Check Also

बैकुंठपुर/एमसीबी,@कोरिया एमसीबी से नहीं मिली किसी को बड़ी जिम्मेदारी,भाजपा ने निगम मंडल की नियुक्तियों में दोनों जिलों के भाजपाइयों को किया निराश

Share दोनों जिलों की तीनों विधानसभा सीटों पर है भाजपा का कब्जा बावजूद इसके भी …

Leave a Reply