अम्बिकापुर,@गर्मी के कारण स्कूलों के संचालन के समय में किया गया परिवर्तन

Share

अम्बिकापुर,01 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए राज्य के सभी शासकीय, अशासकीय स्कूलों, शैक्षणिक संस्थाओं के संचालन के समय में परिवर्तन किया गया है। लोक शिक्षण संचालनालय छाीसगढ़ द्वारा जारी पत्र के परिपालन में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आदेश जारी किया गया है, जिसके अनुसार सोमवार से शनिवार तक शाला संचालन के समय में एक पाली में संचालित समस्त प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक/हाई-हायर सेकेण्डरी शालाएं सुबह 7 बजे से 11 बजे तक संचालित होंगी। ऐसी शालाएं जहां कक्षाएं दो पालियों में संचालित होती हैं, वहां प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शालाएं सुबह 7 बजे से 11 बजे तक तथा हाई व हायर सेकेण्डरी शालाएं सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होगी। यह आदेश 2 अप्रैल 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक प्रभावशील रहेगा।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply