Breaking News

अम्बिकापुर@ट्रांसपोर्टर की बेरहमी से पिटाई मामलें में गृह मंत्री ने आईजी से की बात,बोले कि जल्द करें कार्रवाई

Share


अम्बिकापुर,01 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। शहर के रिंग रोड पर शिवधारी कॉलोनी के पास 28 मार्च की रात थार सवार ट्रांसपोर्टर की बेरहमी से पिटाई मामले को लेकर शहर में आक्रोश का माहौल है। हिंदू संगठनों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार व मंगलवार को प्रदर्शन किया। वहीं इस मामले को लेकर भाजपा सरगुजा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात की। उन्होंने ट्रांसपोर्टर से बर्बरतापूर्वक मारपीट करने वाले वसीम कुरैशी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस पर गृहमंत्री ने सरगुजा आईजी को फोन कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। भाजपा प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष के अलावा निगम सभापति हरमिंदर सिंह टिन्नी, संतोष दास, विनोद हर्ष व अन्य शामिल थे। इस मामले में पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भी ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। वहीं भाजपा सरगुजा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा से मिलकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। टीएस सिंहदेव ने ट्वीट में लिखा है ‘विगत दिनों अंबिकापुर के रिंग रोड स्थित शिवधारी कॉलोनी के पास एक बस ट्रांसपोर्टर के साथ हुई मारपीट की घटना अत्यंत गंभीर एवं चिंताजनक है। यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक सडक दुर्घटना से व्यथित होकर कुछ लोग इतनी बर्बरता से मारपीट पर उतर आए। साशल मीडिया और समाचार चैनलों पर प्रसारित वीडियो इस घटना की क्रूरता को दर्शाते हैं, जो बेहद व्यथित करने वाला है। यह घटना पूरी तरह निंदनीय है। हम पुलिस प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि दोषियों के खिलाफ शीघ्रतम कार्रवाई की जाए ताकि शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे। साथ ही सभी नागरिकों से अपील है कि वे सामाजिक सौहार्द्र बनाए रखें। एक दुर्भाग्यपूर्ण सडक हादसे को किसी और दिशा में मोडऩा उचित नहीं होगा और ऐसा करने से हम सभी को रोकना चाहिए। पुलिस प्रशासन से अपेक्षा है कि वह त्वरित एवं निष्पक्ष कार्रवाई करे, ताकि शहर की शांति एवं आपसी भाईचारे पर कोई आंच न आए।’


Share

Check Also

सूरजपुर,@‘आधा घंटा रोज’अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Share डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को बताया फिटनेस का संदेश …

Leave a Reply