अम्बिकापुर,01 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। सडक दुर्घटना के उपरांत सूरजपुर के ट्रॉंसपोर्टर के साथ हुई बर्बरतापूर्ण मारपीट के साथ ही शहर में बेलगाम घटित हो रहे अपराधों एवं पुलिसिंग की अक्षमता को लेकर आज जिला कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल सरगुजा के पुलिस अधिक्षक योगेश पटेल से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा है। 28 मार्च को एक सामान्य सडक दुर्घटना के बाद कुछ लोगों ने संजय सिंह के साथ क्ररतापूर्वक मारपीट की थी। आजतक इस घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इस घटना की वीडियो भी वायरल है। कांग्रेस यह मानती है कि जिस प्रकार से इस आपराधिक घटना को अंजाम दिया गया वो कू्ररतम होने के साथ निंदनीय है। कांग्रेस पार्टी का मत है कि यह कोई अकेली घटना नहीं है। विगत डेढ वर्ष से जबसे भाजपा की सरकार आयी है तबसे अम्बिकापुर शहर सहित पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हुई है। अकेले अम्बिकापुर में हाल ही में अपराध की एक से एक दिल दहला देने वाली घटनाएं सामने आ रही हैं। अभी हाल ही में शहर के दर्रीपारा क्षेत्र में लेनदेन के विवाद में असामाजिक तत्वों ने एक घर पर हमला कर दिया और महिलाओं से मारपीट की गई। शहर के व्यस्ततम अग्रसेन चौक के निकट एक युवक एवं उसके वाहन पर हमला किया गया। शहर में लगातर गैंगवार की खबरें आ रही हैं जिनमें नाबालिग भी शामिल हैं। जेल में बंद जघन्य अपराध के अपराधियों के पास मोबाईल मौजूद है। नाबालिग बच्चे गुटों में शहर की सडकों पर शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं। महिलाओं के साथ यौन अपराध में बढोत्तरी देखी जा रही है। चोरी और लूट की वारदातों में भारी इजाफा हुआ है। इससे प्रतीत होता है कि कानून-व्यवस्था बहाल करने में पुलिस प्रशासन विफल रहा है और आमजन का विश्वास कानून व्यवस्था को बहाल करने वाले तंत्र पर खत्म हो रहा है। पुलिस अधीक्षक सरगुजा से चर्चा के दौरान 20 सूत्रिय कार्यक्रम के पूर्व उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने इस घटना के सभी आरोपियों के तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने कहा कि इस घटना के आड में शहर के सामाजिक सद्भाव को बिगाडने का प्रयास किया जा रहा है जबकि पूरा शहर इस दुर्दांत घटना को लेकर अपराधियों में प्रति एक राय है। इसपर पुलिस अधिक्षक ने सहमति जताई कि इस घटना के बाद ऐसी कोशिशें हो रही हैं जिससे सामाजिक सद्भाव को बिगाडा जा सके। पुलिस अधिक्षक ने ऐसे प्रयासों को विफल करने के लिये कांग्रेसजनों को आगे आने का निवेदन किया। आज ज्ञापन देने के दौरान निगम में नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद ने पुलिस अधीक्षक सरगुजा को यह सुझाव दिया कि शहर की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिये सामाजिक पुलिससिंग की व्यवस्था को बहाल करने का सुझाव दिया। उन्होंने सुझाव दिया कि वार्ड के स्तर पर पुलिस ऐसी कमेटियों का गठन करे जो अपराध को रोकने के लिये पुलिस के लिये सुदृढ सूचनातंत्र का काम करे। मीडिया से बातचीत के दौरान अजय अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ में कानून व्यवस्था समाप्त हो चुकी है। सरगुजा भी इससे अछूता नहीं है। प्रतापपुर चौक की घटना के 3 दिन बाद भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। शहर में नाबालिग गैगवार कर रहे हैं। पुलिस का नियंत्रण कानून व्यवस्था पर खत्म हो चुका है। इससे कानून व्यवस्था के प्रति आमजन का विश्वास समाप्त हो रहा है। पुलिस अपराधों पर नियंत्रण के लिये आपराधियों के विरुद्ध त्वरित और कडी कारवाई करे। नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद ने कहा कि इस घटना के दूसरे दिन पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कारवाई के लिये पुलिस अधीक्षक से टेलीफोनिक संपर्क किया था। कांग्रेस पार्टी ने घटना में पुलिस कारवाई की प्रगति का 3 दिन इंतजार किया।जब नतीजे नहीं आये तो आज हमने पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर उन्हें त्वरित,कठोर और निष्पक्ष कारवाई करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर जिला भाजपा नेतृत्व प्रदेश के भाजपा सरकार के उपमुख्यमंत्री को ज्ञापन देने रायपुर गया हुआ है जो यह स्पष्ट करता है कि कानून व्यवस्था स्थापित करने में उनकी सरकार असफल साबित हुई है। पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने के लिये गये कांग्रेस प्रतिनिधीमंडल में अजय अग्रवाल एवं शफी अहमद के साथ हेमंत सिन्हा, विनित जायसवाल,दुर्गेश गुप्ता, गीता प्रजापति,श्रीमति जे कुजूर, निमन राशि एक्का, शकीला सिद्धकी,दुर्गेश गुप्ता,अनूप मेहता,जमील खान,गुरुप्रीत सिद्धू,शिवेश सिंह,दिनेश शर्मा, कलीम अंसारी, मो0 हसन खान,मो बाबर,मो काजू खान, लुकस एक्का,चंद्र प्रकाश सिंह,आलोक सिंह,शुभम जायसवाल,राजनीश सिंह,नितिश चौरसिया,विकास केशरी, अविनाश कुमार,विकास शर्मा,संजर नवाज,परवेज आलम गांधी,अंकित जायसवाल भी मौजूद थे।
सामाजिक संगठनो के बंद का समर्थन
जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने बयान जारी कर कहा है कि प्रतापपुर चौक की घटना को लेकर अपराधियों के प्रति शहर के लोगों में वैसी ही एकजुटता की भावना है जैसा कि सूरजपुर में तालिब शेख की पत्नी और बेटी की हत्या को लेकर था। अपराध की इस घटना से समाज उद्धेलित है। हम भी समाज का हिस्सा हैं और घटना के विरोध में समाज के साथ हैं। इस घटना को लेकर सामाजिक संगठन अगर शांतिपूर्वक एवं सामाजिक सद्भव के साथ नगर बंद का आवाहन करते हैं तो कांग्रेस पार्टी भी साथ देगी।
