अम्बिकापुर@प्रभारी प्राचार्य की मनमानी,बच्चे हलकान,अभिभावक परेशान

Share

अम्बिकापुर,01 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। वर्तमान में सरगुजा जिले सहित पूरे राज्य में विद्यालयीन परीक्षाओं का दौर चल रहा है। और बोर्ड एग्जाम के साथ-साथ घरेलू परीक्षाएं भी संचालित हो रही हैं। परंतु एक अजीबोगरीब मामला सरगुजा जिले के स्वामी आत्मानंद विद्यालय केशवपुर का सामने आ रहा है,जहां हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में कक्षा संचालित हो रही हैं। एक ही विद्यालय कैंपस में समान कक्षाओं के लिए भले ही माध्यम अलग-अलग हो,परंतु पाठ्यक्रम समान है, वहां समान कक्षा के लिए अलग-अलग समय सारणी घोषित कर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य द्वारा परीक्षा संचालित करने की बात सामने आ रही है।
चुंकि जिले में संचालित हो रही घरेलू परीक्षाएं जिला शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित हो रही हैं,अतः पूरा जिला अपने वरिष्ठ अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी के फरमान को मुस्तादी से मानने और परीक्षाओं के सुचारू संचालन करने में तत्परता से जुटा हुआ है। ऐसे में शहर के करीब ही एक स्वामी आत्मानंद विद्यालय में जो की केशवपुर में स्थित है, यहां पदस्थ प्रभारी प्राचार्य की मनमानी, अभिभावकों,छात्रों और शिक्षकों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। इस विद्यालय में हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थी अध्यनरत हैं। कुछ दिवस पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश अनुसार हिंदी माध्यम के छात्रों की परीक्षा जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा निर्धारित समय सारणी से प्रारंभ कर दी गई,लेकिन प्रभारी प्राचार्य ने इस आदेश को मानने से इनकार कर दिया और अपने विद्यालय के दोनों माध्यमों के लिए पृथक परीक्षा लेने का फरमान जारी कर दिया। गौरतलब है कि जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी ज्ञापित आदेश क्रमांक 3287 दिनांक 10 मार्च 2025 को स्पष्ट आदेशित किया गया है कि स्वामी आत्मानंद विद्यालय हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम में परीक्षा विद्यालय स्तर पर प्रश्न पत्र तैयार कर संलग्न तय समय सारणी के अनुसार आयोजन कराया जाएगा। ध्यान देने योग्य बात यह है कि इस पत्र के साथ संलग्न समय सारणी में परीक्षाएं 17 मार्च से प्रारंभ हो गई हैं,और हिंदी माध्यम के बच्चे परीक्षा में शामिल भी हो रहे हैं। अब प्रभारी प्राचार्य द्वारा 27 मार्च से परीक्षा प्रारंभ कराया गया है। घटती-घटना के पड़ताल में यह बात सामने आई कि जिले में यह एकमात्र विद्यालय है, जो जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश की अवहेलना कर अपनी मनमर्जी से परीक्षा का आयोजन करा रहा है, और शिक्षा विभाग कुंभकरण की नींद सो रहा है।
एक ही विद्यालय प्रांगण में समान कक्षाओं के लिए अलग-अलग परीक्षा समय सारणी
प्रदेश में कई ऐसे स्वामी आत्मानंद विद्यालय हैं,जहां हिंदी और अंग्रेजी माध्यम से कक्षाएं संचालित हैं, परंतु उनके पाठ्यक्रम समान है। केवल पढ़ाई के माध्यम में अंतर है। केवल इस कारण छात्रों में भेदभाव करना कहां तक उचित है। नियमानुसार दोनों माध्यम के एक ही प्रांगण के विद्यार्थियों के लिए समान शैक्षणिक गतिविधियां आयोजित होनी चाहिए। परंतु स्वामी आत्मानंद विद्यालय केशवपुर जिला सरगुजा में एक ही प्रांगण में एक ही कक्षा के दो अलग-अलग माध्यम के विद्यार्थियों के लिए अलग परीक्षा समय सारणी घोषित करना एवं अलग-अलग परीक्षाओं का संचालन करना अनुचित है। और शिक्षा विभाग को तत्काल इस पर संज्ञान लेना चाहिए।
जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश की खुली अवहेलना
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने 10 मार्च 2025 को कार्यालय द्वारा जारी आदेश क्रमांक 3287 में स्पष्ट आदेशित किया है कि स्वामी आत्मानंद विद्यालय हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम की परीक्षा विद्यालय स्तर पर प्रश्न पत्र तैयार कर संलग्न समय सारणी के अनुसार आयोजित की जावे। परंतु इस आदेश का खुला उल्लंघन प्रभारी प्राचार्य स्वामी आत्मानंद विद्यालय केशवपुर के द्वारा किया जा रहा है। यह ठीक है कि जिला शिक्षा अधिकारी ने परीक्षा का संचालन विद्यालय स्तर पर करने का निर्देश दिया है। परंतु समय सारणी जब कार्यालय द्वारा घोषित है, तो पूरे जिले के लिए उसमें एकरूपता होनी चाहिए। परंतु प्रभारी प्राचार्य द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के आदेश का खुला उल्लंघन उनकी आदेश न मानने की प्रवृत्ता को दर्शाता है।
राज्य के समस्त स्वामी आत्मानंद विद्यालयों की समय सारणी में होनी चाहिए एकरूपता
स्वामी आत्मानंद विद्यालय विगत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना रही,जिसका संचालन वर्तमान सरकार भी कर रही है। पूरे प्रदेश में स्वामी आत्मानंद विद्यालय खोले गए एवं भर्ती नियुक्ति एवं छात्रों के दाखिले का प्रक्रिया भी एक समान रहा,तो कायदे से पूरे प्रदेश में संचालित समस्त स्वामी आत्मानंद विद्यालयों के समस्त शैक्षिक गतिविधियों में भी एकरूपता होनी चाहिए। और परीक्षा इत्यादि के संचालन में भी पूरे प्रदेश में संचालित स्वामी आत्मानंद विद्यालयों की समय सारणी एक समान होनी चाहिए। परंतु सरगुजा जिले में स्वामी आत्मानंद विद्यालय केशवपुर के प्रभारी प्राचार्य द्वारा एकरूपता के मामले में जिले के अधिकारियों को ही चुनौती दी जा रही है। जो कि छात्रों और अभिभावकों के लिए परेशानी का कारण बन गई है। जिले के अधिकारियों को चाहिए कि तत्काल इस पर संज्ञान लेते हुए उचित कार्यवाही करें।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply