सूरजपुर@अतिक्रमण हटाने की मांग: सरपंच समेत ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Share


-शमरोज खान-
सूरजपुर,30 मार्च 2025 (घटती-घटना)। जनपद पंचायत सूरजपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत रविंद्रनगर के सरपंच उप सरपंच सहित ग्रामवासियों ने अधिग्रहित भूमि से अवैध कब्जा हटाने की मांग की है। प्रत्यक्षतः ग्रामवासियों ने बताया कि ग्राम पंचायत रविंद्रनगर के खसरा क्रमांक 240, 241 व 242 में अवैध रूप से शासकीय भूमि पर रातों-रात गृह निर्माण का कार्य प्रगति में है क्योंकि उक्त सभी भूमि शासकीय है व अवैध कब्ज़ा किया गया है। जिससे गांव का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है किसी भी समय माहौल खराब हो सकता है। उक्त कब्ज़ा व निर्माण पर ग्रामीणजन के विरोध करने पर कब्ज़ाधारी परिवार के महिलाओं ?द्वारा धमकी दिया जा रहा है कि थाना में प्रकरण दर्ज कर मामलों में घसीट दिया जावेगा अन्यथा इस विरोध से दूर रहे। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है यह कि पूर्व में भी ग्रामीणजन अवैध कब्ज़ा कर शासन से निवेदन कर चुके हैं कि अवैध कब्ज़ा से भूमि को मुक्त करवाया जावे व ग्राम विकास हेतु भूमि का प्रयोग करके विकास कार्य किया जा सके लेकिन शासन ने इस और ध्यान आज तक नहीं दिया ऐसा क्यों । यह कि कब्ज़ा धारी उक्त भूमि का प्रयोग शासन के अनुमति से कर रहा है ऐसा कब्ज़ाधारी ने विरोधकर्ताजनों से कहा है अतः उक्त अनुमति का नकल आम जनों को दिया जावे जिससे अवलोकन किया जा सके। उक्त कब्ज़ाधारी ने पूर्व में भी आंगनबाड़ी निर्माण के समय बाधा उत्पन्न कर कार्य को रोक रखा था साथ-साथ शासन को गलत जानकारी प्रदान करते हुए। गांव का माहौल तनावपूर्ण बना दिया गया था जिससे शासन के शहर से दूर किया गया था। यह कि कब्ज़ाधारी कुछ दिन पूर्व भी गांव में निर्माण कर मारपीट करते हुए माहौल खराब किया था जिसका प्रकरण जयनगर थाने में दर्ज है । यह कि चूंकि शासन इसी तहसील क्षेत्र में अवैध कब्ज़ा हुआ क्रियाकलापों पर शक्ति से निपटारा करते हुए कब्ज़ा मुक्त करवा रहा है वहीं रविंद्रनगर पंचायत में कब्ज़ाधारी को सहयोग प्रदान किया जा रहा है ऐसा सौतेला व्यवहार क्यों । चूंकि खसरा क्रमांक 240, 241, 242 व 307 सभी प्राथमिक स्कूल के आसपास का क्षेत्र है वह स्कूल के बच्चों के साथ-साथ ग्रामीणजनों के कार्यों में प्रयोग में लिया जाता आया है अतः उक्त भूमि में कब्ज़ा होना समझ से परे है आंदोलन की चेतावनी ग्रामवासियों ने अवैध कब्जे को हटाने और कब्ज़ा धारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामवासियों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है।


Share

Check Also

रायपुर@ छत्तीसगढ़ सरकार ने लिया बड़ा निर्णय

Share छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के छोटे व्यापारियों और मध्यमवर्गीय परिवारों और व्यापारियों और आम …

Leave a Reply