अंबिकापुर@दहेज प्रताडऩा का आरोप, महिला ने पति व ससुर के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट

Share

अंबिकापुर,30 मार्च 2025 (घटती-घटना)। एक महिला ने अपने पति व ससुर पर दजेह प्रताडऩा व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए महिला थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार यासमीन ने महिला थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वह पुलिस को बताई है कि इसकी शादी 26 दिसंबर 2024 लखनपुर निवासी शकील शेख से हुई थी। शादी के दो से दिन बदन बाद से ही पति व ससुर जशमीन शेख द्वारा दहेज को लेकर प्रताडि़त करना शुरू कर दिए थे। दहेज में कार व रुपए की मांग करते थे। 28 मार्च को दहेज की बात को लेकर पीडि़ता के साथ मारपीट किए थे। परेशान होकर पीडि़ता ने मामले की रिपोर्ट महिला थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने महिला के पति शकील व ससुर जशीम शेख के खिलाफ बीएनएस की धारा 115 (2),296,85 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply